Bollywood के 4 ऐसे सितारे जिन्होंने Hollywood में अपनी आवाज़ दे कर कर दिया फैंस को खुश
फिल्मी सितारों के लाखों करोड़ों चाहने वाले होते है, कोई इनकी अदाओं पर मरता है तो कोई लुक्स पर तो कोई इन सितारों के आवाज़ के दीवाने होते हैं। बॉलीवुड के सितारों ने अपनी ऐक्टिंग और आवाज़ के जरिए अपने फैंस को तो दीवाना बनाया ही है, साथ ही हॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरहीरोज को अपनी आवाज़ दे कर भी अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाई है। हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज़ देने वाले बॉलीवुड के कई बड़े बड़े कलाकार शामिल है। तो आइये इस लिस्ट पर एक नज़र डालते हैं।
- शाहरुख खान
शाहरुख खान या किंग खान का तो हर कोई दीवाना है, इनकी एक्टिंग हो, लुक्स हो या फिर इनकी आवाज़ सभी लोगों को खुब आकर्षित करती हैं। आपको बात दे शाहरुख ने वर्ष 2004 की एनिमेटेड फिल्म ‘द इंक्रेडिबल्स’ में मिस्टर इंक्रेडिबल को अपनी आवाज दी थी, इसके अलावा किंग खान ने हाल ही में ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में मुफासा के किरदार के लिए डब किया था। इतना ही नहीं इसी फिल्म में सिम्बा के किरदार को शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने अपनी आवाज़ दे कर सुपरहिट बनाया।
2. सलमान खान
बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनके दबंग अंदाज और आवाज की दुनिया दीवानी है। सलमान खान ने ने फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वाल्यूम 3’ के हिंदी वर्जन में ग्रूट को अपनी आवाज दी थीं। सलमान खान की आवाज के कारण इसे हिंदी वर्जन में काफी पसंद किया गया और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन भी किया था।
3. टाइगर श्रॉफ
जैकी श्रॉफ के बेटे और बॉलीवुड के टैलेंटेड डांसर टाइगर श्रॉफ ने भी हॉलीवुड की फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है। अभिनेता ने मार्वल की ‘स्पाइडरमैन: होमकमिंग’ में मुख्य अभिनेता टॉम हॉलैंड के लिए डबिंग की थी। टॉम हॉलैंड के लिए आवाज़ देकर इन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया। आपको बात दे जॉन वॉट्स के निर्देशन में बनी इस मूवी ने भारत में 59.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
4. वरुण धवन
बॉलीवुड के यंग स्टार वरुण धवन ने हॉलीवुड की सबसे प्रचलित फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ में क्रिस इवांस के कैप्टन अमेरिका के लिए अपनी आवाज दी। एंथोनी और जो रूसो के जरिए निर्देशित यह फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही। वरुण धवन की आवाज़ को इस फिल्म में खूब पसंद किया गया।