ये हैं दुनिया के 7 सबसे महंगे तलाक, पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए देनी पड़ी आधी से ज्यादा संपत्ति
जब प्यार परवान चढ़ता है तो दिल के साथ-साथ जेब भी खाली हो जाती है? और जब बात आती है दुनिया के सबसे महंगे तलाकों की, तो ये बात और भी सच हो जाती है! हम आपके लिए लेकर आए हैं वो सात किस्से, जहाँ आलीशान महलों की बुनियाद हिल गई, और बैंक बैलेंस तार-तार हो गया। आइये, जानते हैं दुनिया के 7 सबसे महंगे तलाक के बारे में..।
पहले नंबर पर हैं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स जी हां दोस्तों, वो बिल गेट्स जो दुनियाभर में अपनी टेक्नोलॉजी और दौलत के झंडे गाड़ चुके हैं। लेकिन जब बात आई उनके पर्सनल लाइफ की, तो उन्हें भी अपने लंबे सालों के प्यार भरे रिश्ते से अलविदा कहना पड़ा। और जब बिल ने मेलिंडा को छोड़ा, तो उनके बैंक अकाउंट का भी बड़ा हिस्सा कट गया। कहते हैं फोर्ब्स की रिपोर्ट में, मेलिंडा को तलाक के बाद 7.3 बिलियन डॉलर के स्टॉक्स मिले, जिनकी कीमत है लगभग ६ लाख करोड़ रुपये! सोचिए, ये तो हुई वो कहानी जहाँ प्यार में दिल नहीं, बल्कि जेब टूटी
दूसरे नंबर पर आते हैं अमेजॉन के शहंशाह, जैफ बेजॉस . जिनका नाम दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में शुमार है। पर क्या हुआ जब उनके जीवन में आया तलाक का तूफान? उनके और मैकेंजी के बीच हुए इस महंगे तलाक ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। इस तलाक ने न सिर्फ उनके दिल को छुआ, बल्कि उनके बैंक बैलेंस को भी खूब झटका दिया। दुनिया के सबसे अमीर शख्स की दौलत इस तलाक के बाद आधी हो गई! और आँकड़े बताते हैं कि बेजॉस को अपनी पूर्व पत्नी मैकेंजी को देने पड़े 2.87 लाख करोड़ रुपए। सोचिए, ये रकम इतनी ज्यादा है कि आप और हम मिलकर भी शायद कल्पना न कर पाएं
दोस्तों, जरा सोचिए, 21 साल लंबा रिश्ता और फिर एक झटके में उसका अंत! ये कहानी है वाइल्डेनस्टीन और उनकी पत्नी जॉक्लिन की, जिनका तलाक साल 1999 में हुआ था। और ये तलाक सिर्फ दिलों के रिश्ते ही नहीं, बल्कि बैंक बैलेंस के रिश्ते भी तोड़ गया। एलेक को इस तलाक में चुकाने पड़े थे पूरे 20 हजार करोड़ रुपए, वो भी दो हिस्सों में! पहली किस्त में जॉक्लिन को मिले 2.5 अरब डॉलर यानी 20 हजार करोड़, और फिर अगले 13 साल तक हर साल मिलते रहे 755 करोड़ रुपये। ये तलाक न सिर्फ दिलों को छू गया, बल्कि खबरों में भी छा गया।
इसी फेहरिस्त में चौथे नंबर पर आते मशहूर बिजनेसमैन रूपर्ट मर्डोक। रूपर्ट मर्डोक का साल 1999 में अपनी पत्नी एना तोर्व के साथ तलाक हो गया था। इस दौरान रूपर्ट मर्डोक को करीब 11 हजार करोड़ रुपए अपनी पत्नी को भुगतान करना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि, शादी तोड़ने के 17 दिन बाद ही रूपर्ट मर्डोक ने खुद से 38 साल छोटी महिला से शादी कर ली थी जो भी काफी चर्चा में रही थी।
पांचवें नंबर पर हैं भारतीय बिजनेस की दुनिया का जाना-माना नाम, गौतम सिंघानिया! दोस्तों, ये वही सिंघानिया हैं जो रेमंड इंडस्ट्री के सुल्तान कहलाते हैं। पर क्या आपको पता है इनकी निजी जिंदगी में आया एक तूफानी मोड़? जी हां, गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी, जिनके बीच का रिश्ता 32 सालों के बाद अचानक टूट गया। और तलाक? वो भी कोई मामूली नहीं! उनकी पत्नी ने तो उनकी नेटवर्थ का पूरे 75% हिस्सा मांग लिया, जो था करीब 9,000 करोड़ रुपये! इस तलाक ने सिंघानिया की दौलत पर ऐसा प्रहार किया कि वे अमीरी की दौड़ में काफी पीछे हो गए।
छठे नंबर पर हैं दुबई के दुबई के किंग, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम और उनकी सबसे छोटी पत्नी, राजकुमारी हया की। इनका तलाक तो जैसे पूरी दुनिया के लिए एक चर्चा का विषय बन गया था। इस शाही तलाक में शेख मोहम्मद को ब्रिटेन की कोर्ट ने दिया था एक विशाल आदेश – करीब 5500 करोड़ रुपए का भुगतान! और यह ब्रिटेन के इतिहास में सबसे बड़ा तलाक माना गया, जिसने दुनिया भर में खूब सुर्खियां बटोरीं। राजसी ठाठ-बाठ और इतनी बड़ी रकम, सच में, ये कहानी तो किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं
सातवें नंबर पर हैं लास वेगास के चमक-दमक वाले जगत के राजा, स्टीव और इलैन विन! दोस्तों, इनकी प्रेम कहानी तो जैसे किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं। सोचिए, दो बार शादी, और फिर दोनों ही बार तलाक! पहली बार 1963 से लेकर 1986 तक साथ रहे, फिर थोड़े ब्रेक के बाद 1991 में फिर से शादी, और आखिरकार 2010 में दोबारा तलाक। और इस दूसरे तलाक का भुगतान? उफ्फ, पूरे 5000 करोड़ रुपए! स्टीव विन के लिए ये तलाक न सिर्फ दिल, बल्कि जेब पर भी भारी पड़ा। इस तरह की प्रेम कहानियां तो सिर्फ लास वेगास की रंगीनियों में ही संभव हैं!
यह थी दुनिया के 7 सबसे महंगे और चर्चित तलाकों की ये अनोखी दास्तानें! अगर आपके पास भी है कोई ऐसी ही हैरतअंगेज़ कहानी, तो हमारे कमेंट बॉक्स में तुरंत शेयर करें!