अपनी साइकिल चोरी होने पर इस मासूम ने किया ऐसा काम कि मच गयी पुरे डिपार्टमेंट में हडकंप
शाहजहाँपुर: हर व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई ऐसी चीज होती है, जो उसे सबसे ज्यादा प्यारी होती है। वह उस चीज को हर समय अपने सीने से लगाकर रखता है। वह उसे पानें के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। हाल ही में ऐसा ही प्यार शाहजहांपुर के एक बच्चे में अपनी साइकिल के लिए देखने को मिला। अपनी साइकिल चोरी हो जानें से दुखी हुए कक्षा 5 के छात्र ने कुछ ऐसा काम कर दिया कि स्थानीय पुलिस के भी कान खड़े हो गए।
साइकिल चोरी होने के बाद मच गयी पुरे डिपार्टमेंट में हडकंप:
साइकिल चोरी होने की शिकायत के बाद पुरे पुलिस महकमें में हडकंप मच गयी है। शहर के एसपी ने पुरे पुलिस डिपार्टमेंट की जमकर क्लास भी लगा दी है। इसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट को थक-हारकर बच्चे को नई साइकिल दिलानी पड़ी। केवल यही नहीं बच्चे की खोयी हुई किताबों का भुगतान भी पुलिस को ही करना पड़ा। बच्चे और पुलिस के बीच की यह खबर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।
पुलिस स्टेशन के सामने से गायब हुई छात्र की साइकिल:
दरअसल थाना सेहरामऊ दक्षिणी के दिलावरपुर गाँव का एक छात्र पास ही स्थित ज्ञानदीप विद्या मंदिर में पढाई करता है। गाँव से उसके स्कूल की दूरी थोड़ी अधिक है, इसलिए वह हर रोज स्कूल साइकिल से आता जाता था। पिछले सोमवार को छात्र को फोटो स्टेट करवाना था, तो उसनें अपनी नयी साइकिल पुलिस स्टेशन के सामने खड़ी कर दी और पास की दुकान से फोटो स्टेट करवाने लगा। जब छात्र वापस आया तो उसकी साइकिल चोरी हो चुकी थी।
शिकायत करने पहुँचे बच्चे को डांटकर भगा दिया थानें के मुंशी ने:
साइकिल चोरी होने की शिकायत लिए छात्र थाने पहुँचा। जब थाने पर तैनात मुंशी प्रेमकांत अवस्थी को छात्र ने अपनी साइकिल चोरी होने की बात बताई तो उन्होंने छोटा बच्चा समझकर डांट दिया। उसके बाद छात्र ने थानें में लगे अधिकारीयों की लिस्ट से एसपी का नंबर लिया और एसपी केबी सिंह को साइकिल चोरी होने की पूरी बात बताई। छात्र ने मुंशी की हरकतें भी एसपी को बता दी।
एसपी से शिकायत के बाद 24 घंटे के अन्दर खरीदकर देनी पड़ी नई साइकिल:
उसनें यह भी बता दिया कि मुंशी ने कहा कि वह साइकिल नहीं दिलवा पायेगा, एसपी से जाकर मांगों। एसपी ने बच्चे के इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुरे थानें को जमकर फटकार लगाई। साथ ही साइकिल 24 घंटे के अन्दर ना मिलने पर कार्यवाई करने का आदेश भी दे दिया। एसपी के आदेश के बाद सभी पुलिस कर्मी साइकिल की तलाश में जुट गए। हालांकि साइकिल तो नहीं मिली, इसलिए अपनी नौकरी बचाने के लिए पुलिस वालों को छात्र को नई साइकिल खरीदकर देनी पड़ी। बच्चे का बस्ता भी साथ में ही चोरी हो गया था, उसकी भरपाई भी पुलिस वालों की ही करन पड़ा।