राजनीति
सख्त हुए पीएम मोदी, बीजेपी सांसदों से कहा, हिसाब तो देना ही पड़ेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम को लेकर काफी सख्त रहते हैं। वो लेट लतीफी पसंद नहीं करते हैं। बिना थके, बिना रुके काम करना उनकी आदत है। अपने मंत्रियों और सांसदों से भी वो यही उम्मीद करते हैं। बीजेपी के सांसद प्रधानमंत्री की फटकार के बाद भी लेट-लतीफी से बाज नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर पीएम मोदी अब सख्त रवैया अपना रहे हैं।
पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी सांसदों की एक बार फिर से क्लास ली। उन्होने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बने दो साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी तक कई सांसदों ने अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी है। सरकार ने सभी सांसदों से दो साल पूरे होने के मौके पर उनके प्रदर्शन की रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन अभी भी कई सांसद हैं जिन्होने अपने प्रदर्शन की रिपोर्ट नहीं भेजी है। इसी बात से प्रधानमंत्री नाराज बताए जा रहे हैं।