‘गजनी’ फेम असिन की शादी में आई दरार, टूटेगा 7 साल का रिश्ता? हटाईं पति संग अपनी फोटोज!
अभिनेत्री असिन इस समय फिल्मी पर्दे से दूर हैं परंतु एक समय ऐसा था जब असिन लोगों के दिलों पर राज किया करती थीं। दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री असिन ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। अभिनेत्री असिन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आमिर खान से लेकर सलमान खान तक, कई सुपरस्टार के साथ कई हिंदी फिल्मों में काम किया और उनकी यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं। आमिर खान की फिल्म “गजनी” की कल्पना सभी के जेहन में बसी हुई है। इस किरदार को असिन ने निभाया था।
असिन ने अपने छोटे से करियर में ही इस चकाचौंध भरी दुनिया में बहुत नाम कमाया लेकिन फिर उन्होंने अचानक से ही फिल्मी पर्दे से दूरी बनाने का फैसला कर लिया। दरअसल, शादी के बाद असिन ने एक्टिंग से दूरी बना ली। उन्होंने माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी करने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। वहीँ असिन एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि एक्ट्रेस और उनके पति राहुल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी वजह से असिन ने इंस्टाग्राम से पति संग सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। उन्होंने अपनी सारी वेडिंग तस्वीरों को भी हटा दिया।
असिन ने इंस्टा से डिलीट की पति संग अपनी सभी तस्वीरें
असिन इंस्टाग्राम अकाउंट से पति के साथ अपनी सभी तस्वीरें हटाने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरों को हटा दिया है, जिससे उनके फैंस हैरान हो गए हैं कि क्या वह तलाक लेने जा रही हैं? आसीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब ज्यादातर उनकी 5 साल की बेटी अरिन और इनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें ही हैं।
राहुल संग सिर्फ एक फोटो नहीं की डिलीट
असिन ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद अपने इमोशनल पोस्ट में राहुल के साथ सिर्फ एक तस्वीर को डिलीट नहीं किया है। यह मोनोक्रोम फोटो असिन और राहुल की शादी के रिसेप्शन के दौरान की है, जिसमें दिग्गज अभिनेता भी शामिल हुए थे। आपको बता दें कि असिन और राहुल शर्मा 19 जनवरी 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे।
शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को कुछ समय तक डेट किया था। इन दोनों की शादी दिल्ली में हुई थी। वेडिंग सेरेमनी ईसाई और हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। वहीं शादी के बाद साल 2017 में असिन और राहुल बेटी अरिन के माता-पिता बने थे।
फरवरी में डिलीट कर दी थी तस्वीरें
वहीं असिन और राहुल के एक फैन पेज ने कपल के अलग होने की अफवाहों का दावा किया है और बताया असिन ने फरवरी में ही राहुल के साथ अपनी तस्वीरें हटा दी थीं। पेज के एडमिन ने जोड़े की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि कैसे असिन पिछले कुछ समय से अपने पोस्ट अपलोड और डिलीट कर रही हैं। हालांकि असिन और उनके पति राहुल के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं, इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हैं। यह भी क्लियर नहीं है कि असिन ने राहुल के साथ अपनी सभी तस्वीरों को क्यों हटा दी हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी इस अजीब सी हरकत के पीछे का कारण क्या है?