Bollywood

कार्तिक ने फिर जीते दिल, अचानक से बॉडीगार्ड की शादी में पहुंचे, फैंस बोले- ये होती है दोस्ती

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार के रुप में देखे जा रहे हैं. स्टार तो वे अपने शानदार अभिनय के चलते बन चुके हैं वहीं अब उनका सुपरस्टार बनना बाकी है. कार्तिक आर्यन ने अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. महिला फैंस तो उनके लिए काफी बेताब नजर आती है.

kartik aaryan

अपने अभिनय के साथ ही कार्तिक हमेशा से ही अपने व्यवहार और अपने हंसमुख स्वभाव से भी फैंस का दिल जीत लिया करते हैं. अक्सर ही कार्तिक कुछ ऐसा कर जाते है जिस पर फैंस का दिल आ जाता है. अब बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन ने अपने बॉडीगार्ड की शादी में पहुंचकर फैंस को हैरान कर दिया.

kartik aaryan

कार्तिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट की. उन्होंने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में दो तस्वीरें साझा की है. इनमें अभिनेता नीले रंग की पेंट और पीले रंग की शर्ट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान कार्तिक दूल्हा बने अपने बॉडीगार्ड के साथ मस्ती के मूड में भी नजर आए.

कार्तिक ने अपने बॉडीगार्ड सचिन और उनकी दुल्हन सुरेखा के साथ तस्वीरें खिंचवाई. इंस्टग्राम पर अभिनेता ने दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए नवविवाहित जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दी है. कार्तिक ने लिखा है कि, ”बधाई हो सचिन और सुरेखा. आपका सुखी वैवाहिक जीवन हो”.

फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

कार्तिक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को समाचार लिखे जाने तक 14 लाख से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है. वहीं कार्तिक की इन हालिया तस्वीरों पर फैंस के खूब मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.

फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

कार्तिक की पोस्ट पर मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने भी कमेंट किया है. वायरल भयानी ने लिखा है कि, ”बधाई हो”. एक यूजर ने कार्तिक की तारीफ में लिखा है कि, ”ये होती है दोस्ती कार्तिक भाई लव यू यार”. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, ”भूल भुलैया 3 का इंतजार कर रहा हूं”.

एक यूजर ने कमेंट किया कि, ”आप कितने भी सफल क्यों न हो जाएं, अपने पुराने दोस्तों को कभी न भूलें”. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ”सेल्फ मेड स्टार कार्तिक आर्यन के फैंस कौन कौन है”. एक यूजर ने कार्तिक की चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि, ”शादी थी तैयार होकर नहीं गए”.

बता दें कि 32 वर्षीय कार्तिक आर्यन का जन्म ग्वालियर में 22 नवंबर 1990 को हुआ था. गौरतलब है कि कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी है. कार्तिक को बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से हुई थी.

कार्तिक ने अपने 11 साल के फ़िल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है. उनकी शानदार फिल्मों में प्यार का पंचनमा के अलावा प्यार का पंचनामा 2, सोने के टीटू की स्वीटी, पति पत्नी और वो, लुका छिपी अदि शामिल है. कार्तिक के वर्कफ़्रंट की बात करें तो आखिरी बार वे फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आए थे. लेकिन उनकी यह फिल्म फ्लॉप रही थी. अब उनकी आगमी फिल्मों में भूल भुलैया 3 और सत्यप्रेम की कथा शामिल है.

Back to top button