मैं कम सुंदर हूं लेकिन.. जब हेमा की सौतन बनने पर छलका प्रकाश कौर का दर्द, कभी नहीं हुआ आमना-सामना
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार धर्मेंद्र आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जहां वह अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए चर्चा में रहे तो उनकी निजी जिंदगी में किसी से छुपी नहीं है। गौरतलब है कि अभिनेता ने दो शादी रचाई है। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है जबकि उनकी दूसरी पत्नी का नाम हेमा मालिनी है। बता दें, हेमा मालिनी से शादी करने के दौरान धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को काफी दुख झेलना पड़ा।
इस दौरान उन्होंने धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया लेकिन हेमा मालिनी की सौतन बनकर उनके लिए जीना भी कोई आसान बात नहीं थी। इस मामले पर एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी थी। तो आइए जानते हैं पति धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से शादी करने पर प्रकाश कौर ने क्या कहा था?
19 की उम्र में हो गई थी धर्मेंद्र की शादी
दरअसल, हुआ यूं कि जब धर्मेंद्र 19 साल के थे तभी उनकी शादी प्रकाश कौर से हो गई थी। रिपोर्ट की मानें तो धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी अरेंज मैरिज थी जिसके बाद इनके घर 4 बच्चों को जन्म हुआ जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता है। 4 बच्चों के पिता बनने के बाद धर्मेंद्र ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ कदम रखा।
यहां पर उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई। हेमा मालिनी के साथ काम करने के दौरान धर्मेंद्र उन्हें डेट करने लगे और साल 1980 में इन दोनों ने शादी रचा ली। हालांकि जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी रचाई तो प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया।
पति धर्मेंद्र से नहीं हुई अलग
इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि प्रकाश अपने पति धर्मेंद्र से बहुत प्यार करती थी और वह उनसे अलग नहीं होना चाहती थी। यही वजह है कि उन्होंने अपनी जिंदगी हेमा मालिनी की सौतन बनकर गुजार दी। प्रकाश कौर अपने बच्चों को भी किसी प्रकार का दुख नहीं देना चाहती थी जिसकी वजह से वह हेमा मालिनी की सौतन बनी और आज भी वह धर्मेंद्र के साथ है।
एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रकाश कौर से अपनी जिंदगी में आए हुए तूफान के बारे में बात की तो उन्होंने बताया था कि, “मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी और खूबसूरत नहीं भी हूं, लेकिन मैं अपने बच्चों की नजरों में दुनिया की सबसे बेहतरीन औरत हूं। उसी तरह, मेरे लिए मेरे बच्चे दुनिया में सबसे अच्छे हैं। मैं अपने बच्चों को बहुत अच्छे से जानती हूं और पूरे विश्वास से कह सकती हूं कि मेरा कोई भी बच्चा किसी को तकलीफ नहीं पहुंचा सकता।”
कभी नहीं हुआ दोनों का आमना सामना
खास बात यह है कि प्रकाश और हेमा ने कभी एक दूसरे से मुलाकात नहीं की। इतना ही नहीं बल्कि यह दोनों कभी एक घर में भी नहीं रुके। वहीं धर्मेंद्र ने अपने दोनों ही घर को बखूबी संभाला। हेमा मालिनी से शादी रचाने के बाद उन्होंने प्रकाश कौर का साथ नहीं छोड़ा। वह अक्सर प्रकाश कौर से मिलने आया करते थे। तो वही हेमा मालिनी ने भी उन्हें कभी प्रकाश को और उनके बच्चों से दूर नहीं किया।
बता दे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है। उन दोनों की ही शादी हो चुकी है। वही बॉबी देओल और सनी देओल को हम भली भांति जानते हैं। इसके अलावा उनकी बहने अजिता और विजेता अपने शादीशुदा जीवन में खुशहाल है।