अंबानी के कार की चाभी खोई, कम्पनी का मालिक खुद हेलिकॉप्टर से पहुँचा चाभी लेकर
आम आदमी के बड़े कारनामे जहां खबर बनाते हैं वहीं बड़े आदमी की छोटी बड़ी हर हरकत ही अपने आप में सुर्खियां बन जाती है। भारत में ऐसे कई बड़ी शख्सीयते हैं जिनसे जुड़े किस्से लोग बड़े चाव से सुनते हैं …चाहें उनके घर में आयोजित किसी पार्टी की चर्चा हो या फिर उनका फैमली और रिलेशनशिप स्टेटस हो। ऐसी ही एक शख्सीयत हैं जिनके अमीरी और शानदार लाईफ के किस्से अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं जीं हां हम बात कर रहे हैं.. देश के सबसे अमीर आदमी, रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की।
मुकेश अंबानी का कारोबार जितना बड़ा है , उतनी ही उनके पास कारें हैं। उनके पास एक या दो नहीं बल्कि 150 कारें हैं। आपने कभी सोचा है कभी मुकेश अंबानी की किसी कार की चाबी खो जाए, तो वे क्या करते होंगे। उसे कैसे ढूंढते होंगे। तो जान लीजिए कि जब उनकी कार की चाबी खो जाती है, तो वे उसे लेने के लिए हेलीकॉप्टर भेजते हैं। स़ुनकर चौंक गए होंगे ना..पर ये सच है। हम आपको उनका ये किस्सा बताते हैं, जिसे सुनकर आप उनके रूतबे का अंदाजा लगा सकते हैं।
डुप्लिकेट चाभी जर्मनी से इस तरह हेलिकॉप्टर से पहुँची थी एंटीलिया
मुकेश अंबानी एक दिन अपने ऑफिस जाने के लिए मुंबई स्थित घर एंटीलिया की पार्किंग में पहुंचते हैं। अपनी पसंदीदा मर्सडीज कार की चाबी निकालने के लिए जेब में हाथ डालते हैं, लेकिन चाबी नहीं मिलती। 27 फ्लोर के पूरे घर में चाबी खोजी जाती है, नहीं मिलने पर अंबानी दूसरी कार से ऑफिस चले जाते हैं।इसके बाद अंबानी का IIM पासआउट जनरल मैनेजर मर्सडीज के ऑफिस में फोन करता है। तड़के 3 बजे एक हेलिकॉप्टर एंटीलिया के टॉप फ्लोर पर उतरता है। उसमें जर्मनी से आया मर्सडीज का ऑफिसर बैठा होता है जो अंबानी के स्टाफ को डुप्लिकेट चाबी सौंपता है और वापस जर्मनी चला जाता है।
कुछ ऐसा है हर घंटे 1.20 करोड़ रुपए और डेली 29 करोड़ रुपए कमाने वाले मुकेश अंबानी का रुतबा। देश के सबसे अमीर व्यक्ति के घर में 6 फ्लोर में तो सिर्फ पार्किंग ही बनी है, जिसमें 20 या 50 नहीं बल्कि 168 कारें रख सकते हैं। मीडिया में आई कुछ खबरों के अनुसार तो उनके पास 150 से भी ज्यादा कारें हैं इसीलिए उन्होंने इतना बड़ा पार्किंग स्पेस बनवाया है। मुकेश अंबानी की प्रमुख कारों में Maybach 62, Mercedes S class, Bentley Flying Spur, Rolls Royce Phantom और ब्लैक Mercedes SL500 शामिल हैं।