कपिल की भोली-भाली ‘बीवी’ बन गई बोल्ड, बिकीनी पहन बरसाया कहकर, देखकर बुराई करना छोड़ देगा ‘कप्पू’
‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी पर बड़ा पॉपुलर है। इसमें कपिल लीड होस्ट हैं। लेकिन शो के सभी किरदार भी घर-घर फेमस है। शो में कपिल की बीवी भूरी का रोल कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakrvarti) निभाती हैं। कपिल अपने शो में सुमोना का खूब मजाक उड़ाते हैं। वह कभी उनके होंठ तो कभी हाइट पर जोक्स मारकर दर्शकों को हंसाते हैं। लेकिन रियल लाइफ में सूमोना बेहद सुंदर हैं।
बिकीनी में हॉट दिखी कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी
सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर बड़ी एक्टिव रहती हैं। खासकर इंस्टाग्राम पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यहां वे अक्सर अपनी निजी लाइफ से जुड़े पोस्ट साझा करती रहती हैं। इसमें अधिकतर पोस्ट उनकी सेक्सी तस्वीरें होती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी टू पीस वाली फोटोज साझा कर इंटरनेट पर आग लगा दी। फैंस उनका हुस्न देख हक्के-बक्के रह गए।
दरअसल सुमोना इन दिनों इन दिनों थाईलैंड के फुकेट में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। यहां वह समुद्र किनारें सुहाने मौसम का लुफ़त लेती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इसमें वह गुलाबी रंग की बोल्ड बिकिनी और काला चश्मा पहनकर कैमरे को अलग-अलग पोज दे रही हैं।
फैंस ने लिए खूब मजे
कभी सुमोना दीवार के सहारे बिकीनी में खड़ी हो जाती हैं तो कभी समुद्र किनारे बैठ जाती हैं। अपने हर पोज में वह कमाल की लग रही हैं। उनकी हॉटनेस देख फैंस आहें भर रहे हैं। खासकर कमेंट सेक्शन में बड़ी मजेदार बातें हो रही हैं। एक यूजर बोला “लगता है कपिल पाजी ने आपका ये अवतार नहीं देखा है। वरना शो में इतनी बुराई नहीं करते।”
एक शख्स कहने लगा “कपिल सही कहता है। ये कहीं भी मांगने बैठ जाती है।” दूसरे ने मजाक में चुटकी लेते हुए कपिल की तरह कहा “फिगर भले अच्छा हो, लेकिन होंठ अभी भी बड़े हैं।” फिर एक कमेंट आता है “मैं तो इन्हें पहचान ही नहीं पाया। फिर बड़े-बड़े होंठ देखकर पता चला ये कपिल की बीवी है।” बता दें कि सुमोना इसके पहले भी कई बार बिकीनी अवतार दिखाकर सबकी धड़कने बड़ा चुकी हैं।
यहां देखें सुमोना की बिकीनी में कुछ और तस्वीरें
काम की बात करें तो सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने से पहले ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘जमाई राजा’ जैसे सीरियल्स कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्मों में आमिर खान की ‘मन’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिर वह सलमान खान की ‘किक’, आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ और रणबीर कपूर की ‘बर्फ़ी’ जैसी फिल्मों में नजर आई। हालांकि कपिल के शो में उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल हुई।