‘बस आज की रात है जिंदगी..’ पर नाच रहा था अधिकारी, अचानक मौत के मुंह में समा गया :Video
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अधिकारी डांस करते-करते मौत के मुंह में समा गया। वह ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां…’ गाने पर नाच रहा था। इस दौरान अचानक वह गिर पड़ा। इसके बाद कभी नहीं उठा। अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
डांस करते हुए गिर पड़ा अधिकारी
दरअसल भोपाल में 13 से 17 मार्च के मध्य डाक विभाग ने 34वां डाक नेशनल हॉकी टूर्नामेंट रखा था। यहां मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 17 मार्च को फाइनल मैच होना था। इसके एक दिन पहले यानि 16 मार्च की रात विभाग ने अपने ऑफिस कैंपस में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विभाग के अधिकारी-कर्मचारी डांस कर सेलिब्रेट करने लगे।
इस डांस ग्रुप में डाक परिमंडल ऑफिस में असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित भी मौजूद थे। वह इस दौरान अपने साथियों संग ‘अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे आली…’ गाने पर नाचने लगे। फिर उन्होंने ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां…’ पर डांस किया। लेकिन इस बीच वह अचानक जमीन पर गिर पड़े।
कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
दीक्षित के साथी कर्मचारियों ने उन्हें संभालने और उठाने की कोशिश की। लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। फिर उन्हें आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स में उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने की बात सामने आई। उनके निधन की खबर से विभाग में शौक पसर गया।
सुरेंद्र कुमार दीक्षित सहायक निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत थे। वह 55 साल के थे। वह डाक विभाग में सबसे छोटे पद ग्रामीण डाक सेवक के रूप में आए थे। फिर प्रमोशन होते-होते सहायक निदेशक बन गए थे। वह अपने पीछे परिवार में दो बेटियां और एक बेटी पीछे छोड़ गए। उनके भाई भूपेंद्र दीक्षित बड़वानी में नगर पालिका सीएमओ हैं।
यहां देखें वीडियो
In Madhya Pradesh Postal Circle Office, Assistant Director (Technical) Surendra Kumar Dixit collapsed while dancing with the employees.#MadhyaPradesh #viral #viralvideo #heartattack2023 #heartattack #SuddenDeaths2023 #SuddenDeath #India pic.twitter.com/4Vvwzz74h9
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 20, 2023
पहले भी सामने आए ऐसे मामले
1. 3 महीने पहले की बात है। सिवनी जिले के बखारी गांव में हल्दी-संगीत का कार्यक्रम कल रहा था। इस दौरान चार बुजुर्ग महिलाएं स्टेज पर नाच रही थी। जैसे ही गाना खत्म हुआ 55 वर्षीय दासोदी साहू अचानक जमीन पर गिर पड़ी। परिजन आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल सिवनी ले गए। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निधन की वजह हार्ट अटैक आना बताया गया।
2. 10 महीने पहले की बात है। उज्जैन के इंगोरिया में एक नौजवान युवक दोस्त की बारात में डीजे की धुन पर नाच रहा था। तभी वह अचानक गिर पड़ा। दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गए। लेकीन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि डीजे की तेज आवाज से उसे हार्ट अटैक आया था।
3. एक साल पहले की बात है। एक शख्स अपने चचेरे भाई की शादी के रिसेप्शन में नाच रहा था। वह दोस्तों के साथ मस्ती कर रहा था। लेकिन अचानक उसकी सांसें थम गई। पता चला उसे भी हार्ट अटैक आया था।
4. कुछ समय पहले ग्वालियर में लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने ऑन ड्यूटी एक चौराहे पर एक शख्स की जान बचाई। इस शख्स को हार्ट अटैक आया था। लेडी सब इंस्पेक्टर ने फौरन उसे CPR यानी कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिएशन देकर उसकी जान बचा ली। उसे फिर तुरंत अस्पताल भी भेजा।