बॉलीवुड एक्टर आफताब ने श्रीलंका में जाकर की ‘दूसरी शादी’ जानिये इस के पीछे छुपा है बडा राज
खबर है की बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने श्रीलंका में रॉयल अंदाज में निन दोसांझ से शादी की है। जिसके कारण वो सुर्खियों मे आ गए है। आफताब अब बहुत कम ही फिल्में करते है। लेकिन आफताब ने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है पर उनकी कुछ ही फिल्में दर्शकों के दिल में उतर पाई हैं। उनको हिंदी सिनेमा में असली पहचान कॉमेडी फिल्म मस्ती ने दिलाई थी। आईये आपको बताते हैं आफताब ने श्रीलंका में दुबारा शादी क्यों की।
इस से पहले 2014 में कर चुके है पहली शादी :
आफताब की शादी पहले ही 2014 में निन दोसांझ से हो चुकी है। लेकिन उन्होंने श्रीलंका में दुुुबारा अपनी ही बीवी निन दोसांझ से एकबार फिर शादी की है। इस बार उन्होंने रॉयल अंदाज में शादी की। आफताब की जब पहली बार शादी हुई थी तो उसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी। लेकिन दूसरी शादी की तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं।
जून 2014 में शादी कर चुके इस जोड़े ने एक बार फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है और इस रॉयल शादी के फोटो आफताब ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए हैं। दरअसल 2014 में आफताब और निन ने सादा कोर्ट मैरेज की थी। ऐसे में श्रीलंका में छुट्टियां मनाते हुए इस जोड़े ने अपनी शादी को खूबसूरत अंदाज में करने का मन बनाया। आपको बता दे निन और आफताब की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की बुक लॉन्चिंग के दौरान हुई थी। शादी से पहले निन मॉडलिंग करती थी।
सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें :
शादी में हल्दी और संगीत जैसी सारी रस्में हुईं। आफताब हाथी पर चढ़कर और निन डोली में मंडप पर पहुंचीं। आफताब ने अपनी शादी की तस्वीरें शोशल मीडिया पर भी शेयर की है। उन्होंने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी प्रिय, तुम्हारे लिए अपने प्यार को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर हर दिन ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं.’ आफताब की इस शादी में उनके दोस्त तुषार कपूर भी शामिल हुए।
कई फिल्मों में कर चुके है काम :
आफताब शिवदासानी ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत ‘मिस्टर इंडिया’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके साथ ही फिल्म ‘शेहंशाह’ और ‘चालबाज’ में भी आफताब चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुुुके है। उन्होंने हीरो के तौर पर बॉलीवुड सफर की शुरुआत सन 1999 में फिल्म ‘मस्त’ से की थी। जिस में उनके साथ एक्ट्रेस उर्मिला मांतोड़कर नजर आईं थीं। लेकीन आफताब अपनी फिल्म ‘मस्ती’ के प्रे चावला के किरदार के तौर पर ज्यादा फेमस हैं। वह फिल्म ‘कसूर’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘बिन बुलाए बाराती’ और ‘क्या कूल हैं हम 3’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।