सारा-जान्हवी से 10 गुना हॉट है जावेद जाफरी की बेटी अलाविया, कातिलाना अदाओं से करती है घायल – Pics
जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) बॉलीवुड की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। वह एक बेहतरीन डांसर, बढ़िया एक्टर और लाजवाब कॉमेडियन हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब गुदगुदाया है। लेकिन आज हम आपको उनके बारे में नहीं बल्कि उनकी हसीन बेटी अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaffrey) के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी सुंदर तस्वीरें देख आप बाकी सभी स्टार किड्स को भूल जाएंगे।
बेहद सुंदर है जावेद जाफरी की बेटी
जावेद जाफरी की दो बीवियां और तीन बच्चे हैं। पहली बीवी का नाम ज़ेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) है। इनसे जावेद की शादी 1989 में हुई थी। वहीं एक साल बाद 1990 में तलाक हो गया। फिर उन्होंने हबीबा जाफरी (Habiba Jaffrey) से शादी की। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे मिजान जाफरी (Meezaan Jaffrey), अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaffrey) और अब्बास जाफरी (Abbas Jaffrey) हुए।
मिजान जाफरी को आप में से कई लोग जानते होंगे। वह फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। उनका नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों के लव अफेयर की खबरें मीडिया में खूब उछली थी। वैसे अलाविया और नव्या आपस में अच्छे दोस्त भी हैं। अलाविया दिखने में बेहद सुंदर है। उनका लुक और अदाएं किसी टॉप मॉडल से कम नहीं है।
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
जावेद जाफरी (Jaaved Jaffrey) की बेटी अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaffrey) सोशल मीडिया पर बड़ी एक्टिव रहती हैं। वह यहां अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। उन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। वह जब भी कोई फोटो पोस्ट करती हैं तो कमेंट में उनकी तारीफ़ों की झड़ी लग जाती है।
अलाविया का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालो तो पता चलेगा कि उन्हें फोटोग्राफी का बड़ा शौक है। उनका फेस फोटोजनिक है। वह ऑन कैमरा कमाल की दिखती हैं। ऊपर से उनकी कातिलाना पोज देने की कला सबका दिल चीर देती है। लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं। वह बिना बॉलीवुड डेब्यू के अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा रही हैं। इसलिए वह इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन छाई रहती हैं।
कमाल का है फैशन सेंस
सभी स्टार किड्स की तरह अलाविया का फैशन सेंस भी कमाल का है। वह बेहद स्टाइलिश हैं। उनका ड्रेस पहनने का अंदाज निराला है। उन्हें देख मन में एक अच्छी फिलिंग आती है। उनमें वह सेलिब्रिटी वाली बात साफ नजर आती है। उनका यह अंदाज देख लगता है वह एक सफल बॉलीवुड अभिनेत्री बन सकती है। हालांकि देखना ये होगा कि वह बॉलीवुड में डेब्यू कब करती हैं। फिलहाल वह 26 साल की हैं।