बेहद खराब है पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति, पाक की ऑल्टो कार की कीमत भारत में मिल जायेगी मर्सिडीज़
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है। हर तरफ से पाकिस्तान परेशानियों में ही घिरा हुआ है। पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र बनने के मुहाने पर खड़ा है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि यहां पर रहने वाली अपनी जनता को भी समय पर दो वक्त की रोटी मुहैया नहीं करा पा रही है। लगातार पाकिस्तान भीषण आर्थिक संकट की ओर बढ़ता ही जा रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि दुनिया की बड़ी शक्तियों ने भी इस मुल्क को कर्ज देने से साफ-साफ इंकार कर दिया है। पाकिस्तान कई बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की शरण में भी जा रहा है परंतु वहां से भी उसे कोई भी राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। इस देश ने अब तक के अपने महंगाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। मध्य वर्ग की हालत तो इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि गरीब दो वक्त की रोटी का इंतजाम भी नहीं कर पा रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में ऑल्टो कार की कीमत भारत के मुकाबले तीन गुना है, जिसे मध्य वर्ग को खरीदने में पसीने छूट रहे हैं। जहां भारत में रोजाना ही नई-नई कारें बाजार में आती हैं, भारत में मध्य वर्ग के लिए सैकड़ों विकल्प मौजूद हैं। लेकिन पाकिस्तान में मध्य वर्ग को एक ऑल्टो कार खरीदने में हालत खराब हो रही है।
दरअसल, पाकिस्तान आर्थिक संकट में घिरा हुआ है, जिसके चलते यहां की सरकार ने पिछले दिनों तमाम तरह के टैक्स में हद से ज्यादा बढ़ोतरी की थी। इसी बीच कारों पर भी भारी टैक्स लगाया गया। इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान का रुपया अपने न्यूनतम स्तर पर है। इसी वजह से पाकिस्तान में कारों की कीमत भारत की तुलना में 3 गुना अधिक हो गई है। आप जान लीजिए कि भारत में यह कार मारुति सुजुकी के नाम से बिकती है लेकिन पाकिस्तान में यह सिर्फ सुजुकी के नाम से बिकती हैं।
पाकिस्तान में ऑल्टो कार की कीमत
आपको बता दें कि पाकिस्तान में बिकने वाली ऑल्टो की कीमत भारत से करीब-करीब 3 गुना अधिक है। वहीं पाकिस्तान में बिकने वाली ऑल्टो भारत में बिकने वाली ऑल्टो से हल्की है। पाकिस्तान की ऑल्टो में सिर्फ 680 सीसी का इंजन है। पाकिस्तान में ऑल्टो वीएक्सएल टॉप मॉडल है। वहीं अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो पाकिस्तानी रुपए में 27 लाख 95 हजार है। लेकिन अगर इसी कार की कीमत भारतीय रुपए में देखा जाए तो 7.94 लाख होती है। वहीं अगर हम 800 सीसी वाली ऑल्टो कार की कीमत भारत में कितनी है, यह बताएं तो इसकी कीमत की शुरुआत करीब 3.53 लाख से होती है।
पाकिस्तान में अन्य कारें भी बिकती हैं, जिनका भी यही हाल हो रखा है। भारत में एक सबसे सफल मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक स्विफ्ट के साथ भी यही हाल है। अगर हम वहां पर स्विफ्ट के टॉप मॉडल सुजुकी स्विफ्ट जीएलएक्स CVT की कीमत की बात करें तो पाकिस्तानी रुपए में 47,25,000 है। यही करीब 14 लाख भारतीय रुपए में पड़ती है।
बता दें कि पाकिस्तान में कंपनियां कारों की कीमत बढ़ाने पर मजबूर हो गई हैं। बीते कुछ महीनों के दौरान पाकिस्तान में कारों की कीमत में कई बार वृद्धि की गई है। पाक सुजुकी मोटर कंपनी ने कहा कि बीते कुछ समय में यहां पर रोजाना ही टैक्स बढ़ रहा है। सरकार ने जनरल सेल्स टैक्स के साथ लग्जरी आइटमों पर भारी टैक्स लगाया है, जिससे कारों की कीमत बढ़ाने पर कंपनियां मजबूर हैं।
पाकिस्तान में ये कारें बेचती है सुजुकी
भारत की तरह पाकिस्तान में सुजुकी कंपनी कोई हाईएंड कार या एसयूवी नहीं बेचती है। पाकिस्तान में सुजुकी कंपनी की सहायक कंपनी पाक सुजुकी मोटर्स यहां पर ऑल्टो, वैगनआर, कल्टस, स्विफ्ट, बोलान और रावी नाम की कारें ही बेचती है। यहां एसयूवी विटारा ब्रेजा, सबसे लोकप्रिय हैचबैक बलेनो और अन्य जैसी सबसे सफल और फेमस गाड़ियों को कंपनी ने अभी तक बाजार में नहीं उतारा है।