निधन के बाद किसी को बदनाम करना ठीक नहीं.. सतीश कौशिक की बीवी ने बताया असली सच
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से उनका परिवार अभी पूरी तरह से उभरा नहीं है। इस बीच बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी ने हैरान करने वाला दावा कर उनकी नींद उड़ा दी है। सान्वी ने आरोप लगाया है कि उनके पति विकास ने ही सतीश को कौशिक को जहर देकर मारा है। उन्होंने सतीश से 15 करोड़ रुपए उधार लिए थे जो वो उन्हें नहीं देना चाहते थे। अब इस मामले पर सतीश कौशिक की पत्नी शशि का बयान सामने आया है। उन्होंने दुनिया को असली सच से रूबरू कराया है।
क्या सच में हुई सतीश कौशिक की हत्या?
गौरतलब है कि 9 मार्च की सुबह सतीश कौशिक के निधन की खबर सामने आई थी। बताया गया कि सतीश कौशिक को होली वाले दिन रात 12 बजे दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सतीश जिस होली पार्टी में शामिल हुए थे वह उनके दोस्त और बिजनेस में विकास मालू के घर रखी गई थी। विकास की पत्नी सान्वी का दावा है कि उनके ही पति ने ड्रग्स देकर सतीश कौशिक को जान से मारने का प्लान बनाया था।
सान्वी का कहना है कि उनके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए उधार लिए थे। वह यह पैसे वापस नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने सतीश की हत्या करवा दी। अब इस मामले पर सतीश कौशिक की पत्नी शशि का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि सतीश और विकास अच्छे दोस्त थे। विकास पहले से बहुत अमीर हैं तो उन्हें फिर पैसों की जरूरत क्यों होगी।
सतीश की पत्नी ने बताया असली सच
शशि ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बताया पुलिस ने मेरे पति का पोस्टमार्टम कर यह वेरीफाई किया है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। उनके दिल की नसों में 98% ब्लॉकेज था। उनकी बॉडी में दवाई का कोई सैंपल नहीं मिला है। सान्वी यह सब शायद अटेंशन पाने के लिए कर रही है। उसे शायद अपने पति से भी पैसे चाहिए होंगे। वह अपने निजी फायदे के लिए मेरे पति को बदनाम कर रही है। उनके निधन के बाद यह सब ड्रामा करना अच्छी बात नहीं है। सान्वी को अपना केस वापस ले लेना चाहिए।
शशि ने आगे कहा कि उन्हें इस मामले में कोई भी शक नहीं है। उन्हें अपने पति पर पूरा भरोसा है। यदि वह कितना बड़ा लेनदेन करते हैं तो मुझे एक बार इस बारे में जरूर बताते। मेरी सान्वी से यही रिक्वेस्ट है कि वह ऐसे खेल ना खेलें। निधन के बाद किसी के बारे में ऐसी बातें करना बहुत गलत बात है। अब देखना यह होगा कि सतीश कौशिक की पत्नी के इस बयान के बाद पुलिस इस मामले में क्या निर्णय लेती है।