Politics

शर्मनाक !! भारत में यहाँ लगी वन्दे मातरम के बाद अब राष्ट्रगान पर पाबंदी

देश को शर्मसार करने वाली घटनाओं की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रहीं । लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि अब राष्ट्रगान भी विवादों के घेरे में आ गया है। देश का संविधान किसी को भी राष्ट्रगान के अपमान की इजाजत नहीं देता। लेकिन इलाहाबाद का ये स्कूल बीते दस सालों से अपना संविधान चला रहा है।

शर्मनाक !! भारत में यहाँ लगी वन्दे मातरम के बाद अब राष्ट्रगान पर लगी पाबंदी

देश भर के स्कूलों में 15 अगस्त के दिन वन्दे मातरम के नारे और राष्ट्रगान होता है। लेकिन इन तैयारियों के बीच इलाहाबाद के एक स्कूल है। जिसमें राष्ट्रगान पर बीते दस साल से रोक लगी है। यहां तक कि आवाज उठाने वाले आठ शिक्षकों को बाहर कर दिया गया है। खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन का कहना है कि स्कूल में राष्ट्रगान ना गाने दिए जाने की जांच के आदेश दिए हैं।

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page
Back to top button