Bollywood

कियारा आडवाणी के एक्ट्रेस बनने की कहानी, माता-पिता ने देखी यह ब्लॉकबस्टर फिल्म और बदल गई किस्मत

धीरे-धीरे कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हिंदी सिनेमा की बड़ी अभिनेत्री बनती जा रही हैं. हर फिल्म के साथ वे खुद को साबित कर रही हैं. इस साल अब तक उनकी जितनी भी फ़िल्में आई हैं वे दर्शकों को पसंद आई हैं और कियारा भी अपने काम से लोगों का दिल जीतने में सफल रही हैं.

कियारा आडवाणी करीब आठ साल से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगयतयार सफल होती गईं. 30 वर्षीय कियारा अब बॉलीवुड की सफल अदाकाराओं में गिनी जाती हैं.

अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स खुद से जुड़े कई तरह के रोचक खुलासे करते हैं. हाल ही में कियारा ने भी खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर वे कैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने में सफल रही. आइए जानते हैं कि कैसे कियारा अभिनेत्री बनने के लिए राजी हुई थी.

हाल ही में कियारा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थीं. कपिल के शो पर वे अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के प्रमोशन के लिए आई थीं. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ अहम रोल में अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी नजर आ रही हैं. फिल्म 16 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.

kiara advani

कपिल शर्मा के शो पर कियारा ने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ देखने के बाद उनके माता-पिता ने उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए कहा था. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. वहीं फिल्म में अहम रोल में शरमन जोशी, करीना कपूर, आमिर खान आदि नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट रही थी.

kiara advani the kapil sharma show govind anaam mera

कपिल के शो पर कियारा ने कहा था कि, ”हर पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर चिंता करते हैं. खासतौर पर जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना हुनर आजमाना चाहते हैं. फिर जो लोग फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है उनके लिए तो ये बहुत मुश्किल है. मेरे डैड मेरे लिए बहुत डरे हुए थे और मेरी सेफ्टी को लेकर भी वह थोड़ा परेशान रहते थे. पहले वो चाहते थे कि मैं एक्टिंग के अलावा कुछ और ट्राई करूं, लेकिन वो ये भी जानते थे कि मैं एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हूं”.

kiara advani the kapil sharma show govind anaam mera

इसके आगे कियारा ने कहा था कि, ”मुझे आज भी अच्छे से याद है, ये बात उस वक्त की है जब ‘3 इडियट्स’ सिनेमाहॉल में रिलीज हुई थी. मैं और पापा ये फिल्म देखने गए थे. सभी जानते हैं कि फिल्में सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं होतीं बल्कि में छिपा मैसेज लोगों को संदेश देता है, वो संदेश लोगों के जीवन को छू सकता है, जैसे उस वक्त पापा को छू गया था. इसके बाद पापा ने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मेरा बहुत साथ दिया. मैं आज भी राजू सर को इतनी बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं”.


कियारा के वर्कफ़्रंट की बात करें तो अब कियारा ‘गोविंदा नाम मेरा’ के बाद कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ और दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण के साथ फिल्म ‘RC15’ में नजर आने वाली हैं.

Back to top button