अवतार 2: बेहद क्यूट है अक्षय कुमार की बेटी, नितारा संग एक्टर ने देखी फिल्म, सामने आया खास Video
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक अच्छे पति और एक अच्छे पिता भी हैं। अक्षय के दो बच्चे हैं। उनका एक बेटा आरव कुमार और एक बेटी नितारा कुमार है। दोनों ही बच्चों पर अक्षय जान छिड़कते हैं। उनकी बेटी नितारा उनके दिल के बेहद करीब है।
हाल ही में अक्षय कुमार बेटी नितारा संग नजर आए और उन्होंने अपनी लाड़ली को बेहतरीन ढंग से प्रोटेक्ट किया। बता दें कि अक्षय अपनी बेटी के साथ हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘अवतार 2’ देखने पहुंचे। अक्षय ने इससे पहले यह फिल्म देख ली थी और एक बार फिर से अवतार 2 देखी।
इंस्टाग्राम पर अक्षय की तस्वीरें और वीडियो खूब सुर्ख़ियों में है। मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है जिसमें अक्षय हमेशा की तरह ही बेहद हैंडसम लग रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ”#अक्षय कुमार बेटी नितारा को मूवी ट्रीट के लिए ले जाते हुए”।
View this post on Instagram
अक्षय के इस वीडियो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने अक्षय की लाड़ली नितारा की तारीफ करते हुए लिखा कि, ”नितारा बहुत खूबसूरत हैं”। यूजर ने हार्ट इमोजी भी कमेंट किए। एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ ”अक्की पाजी” लिखा। इसके अलावा अक्षय के वीडियो पर कई फैंस ने हार्ट इमोजी तो कई फैंस ने फायर इमोजी कमेंट किए।
अक्षय कुमार ने दूसरी बार देखी अवतार 2, जमकर की थी फिल्म की तारीफ़
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार ने दो बार हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 देख ली है। फिल्म भारत में 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी। अक्षय ने रिलीज से दो दिन पहले ही यह फिल्म देख ली थी और सोशल मीडिया पर फिल्म की उन्होंने खूब तारीफ़ की थी और इसके निर्देशक के आगे नतमस्तक होने की बात कही थी।
अक्षय ने फिल्म की तारीफ़ में ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”बीती रात #AvatarTheWayOfWater देखी और भाईसाब! अद्भुत ही इसके लिए सही शब्द है। मैं अभी भी इसके जादू में हूं। आपके जीनियस क्राफ्ट के आगे नतमस्तक होना चाहता हूं जेम्स कैमरन। जीते रहिए”।
Watched #AvatarTheWayOfWater last night and Oh boy!!MAGNIFICENT is the word. Am still spellbound. Want to bow down before your genius craft, @JimCameron. Live on!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 14, 2022
बात अब अक्षय कुमार के वर्कफ़्रंट की करें तो इस साला उनकी पंच फ़िल्में रिलीज हुई है जिसमें से चार फ्लॉप हुई है हालांकि इसके बावजूद अक्षय के पास आधा दर्जन से ज्यादा फ़िल्में है।
साल 2023 में अक्षय बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं। उनके पास ‘बड़े मियां छोटे मियां’, सेल्फी’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘ओएमजी 2’, ‘गोरखा’, सेल्फी जैसी फ़िल्में है। वहीं हाल ही में अक्षय ने एक मराठी फिल्म की भी शूटिंग शुरू की जिसमें वे छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में देखने को मिलेंगे।