मोदी बोले “गौरक्षा के नाम पर अपनी दुकान चलाते हैं लोग, ऐसे लोगों को देखकर मुझे गुस्सा आता है” – विडियो
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (6 अगस्त) को एक इंडोर स्टेडियम से लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर पीएम मोदी ने फर्जी गौसवकों पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि गौसवकों के नाम पर लोगों ने अपनी दुकानें खोल ली हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें यह सब देखकर बहुत गुस्सा आता है। मोदी ने बताया कि कुछ लोग रात में गैर कानूनी काम करते हैं और दिन में गौसेवक बन जाते हैं। मोदी ने राज्य सरकारों से ऐसे लोगों का लेखा-जोखा तैयार करने को भी कहा। मोदी ने दावा किया कि 70-80 प्रतिशत लोग नकली गौ-सेवक हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर गाय कत्ल की वजह से नहीं प्लास्टिक खाने से मरती हैं। एक बार मैंने देखा कि एक गाय के पेट में से पूरे दो बाल्टी प्लास्टिक निकला। ऐसे गौ सेवकों से मेरा अनुरोध है कि वे गाय का प्लास्टिक खाना बंद करवा दें और लोगों द्वारा प्लास्टिक फेंकना बंद करवा दें तो वह असली सेवा होगी।’
हालांकि, मोदी से गौ रक्षा के बारे में कोई सवाल नहीं पूछा गया था लेकिन फिर भी पीएम ने इसपर बोला। इससे पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने PMO का ऐप लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में उन लोगों को भी बुलाया गया जिन्होंने मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी को अपने सुक्षाव दिए थे। सरकार की तरफ से कई तरह की प्रतियोगिता समय-समय पर करवाई गई थीं। जिसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत, ड्यूटी ऑफ सिटिजन, इंडिया अफ्रीका क्विज शामिल थीं। इसमें जीतने वाले सभी लोगों को पीएम मोदी की तरफ से पुरस्कार दिए गए। प्रथम आने वालों को 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही पीएम ने उन 6 लोगों को भी सम्मानित किया जिन्होंने मोबाइल ऐप बनाया है।