मोटापे को लेकर घर वाले ही भारती सिंह को मारते थे ताने, रो पड़ी कॉमेडियन, मलाइका ने लगाया गले
बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री मलाइका अरोरा इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में है. 5 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनके शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ की शुरुआत हुई थी. उनका शो सोमवार से गुरुवार तक रात आठ बजे आ रहा है. उनके शो में कई सेलेब्स हिस्सा लें रहे हैं.
View this post on Instagram
अपने इस शो से मलाइका खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं उनके शो पर आने वाले मेहमान भी चर्चा बटोर रहे हैं. हाल ही में उनके शो पर मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह पहुंची. इस दौरान बातचीत करते-करते भारती सिंह भावुक हो गई. लोगों द्वारा की जाने वाली ट्रोलिंग पर उनकी आंखें भर आई.
View this post on Instagram
अक्सर भारती सिंह का उनके मोटापे को लेकर लोग मजाक उड़ाते रहते हैं. जब इससे संबंधित कमेंट्स मलाइका अरोरा ने भारती के सामने पढ़े तो भारती के आंसू छलक पड़े. वे भावुक हो गई तब उन्हें गले लगाकर मलाइका ने चुप करवाया. इसके अलावा लोगों ने भारती की शादी, उनके पति हर्ष को लेकर भी कमेंट्स किए.
घर वाले मारते थे ताने, ज्यादा खाने पर होती थी खिंचाई
मलाइका ने भारती से कहा था कि, ”जिस तरह से मैं ट्रोल होती हूं, उसी तरह आपको भी ट्रोल किया जाता है?”. तो कॉमेडियन ने कहा कि, ”मैं बाहर नहीं बल्कि घर पर भी ट्रोल हो चुकी हूं. खूब ताने सुने हैं. कभी आपने खाने में एक पराठा ज्यादा खा लिया, तो घरवाले तुरंत कहने लगते थे बस कर लड़कियां इतना नहीं खाती हैं. तेरी शादी नहीं होगी”.
आगे भारती ने बताया कि, ”जब मैंने अपने रोका की फोटोज शेयर की तो लोगों ने खूब ट्रोल किया था. लोगों ने कमेंट किया कि अरे साइज देखा है अपना. ये असली कॉम्बिनेशन है हाथी और चीटी का. किसी की शादी पर लोग शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन मुझे लोगों ने ऐसे कॉमेंट्स किए. मुझे बहुत दुख हुआ.
View this post on Instagram
वहीं कुछ लोगों ने कमेंट्स किए बच्चे से शादी कर ली. हर्ष को भी लोगों ने कमेंट्स किए कि तू अंधा है क्या कैसी लड़की से शादी कर रहा है ?”. ये बातें करते हुए भारती की आंखों में आंसू आ गए. भारती भावुक हो गई. तब मलाइका ने उन्हें गले लगाकर संभाला.
भारती सिंह ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ”एक शो होना चाहिए जिसने ट्रोल किया सामने बैठे होने चाहिए, ताकि उनकी सामने बजा सके”. फिर मलाइका ने ‘इस उम्र में तुमने कैसे कपड़े पहने हैं’ जैसे कमेंट्स पढ़े. इस पर भारती ने कहा कि, ‘तुम क्या ? इनके बाप लगते हो. वो जो मर्जी पहने, उनकी बॉडी है. कभी पतले लोगों पर बात तो कभी मोटे लोगों पर बात, तुम लोग इतने वेले हो क्या ? कोई काम नहीं करते क्या ?”.