Politics
Modi सरकार ने वो कर दिखाया जो आजाद भारत में अब तक कोई नहीं कर पाया !
Modi सरकार ने वादा किया था कि वो ऐसा करके दिखाएंगे जो पिछले 60 साल के कांग्रेस के शासन काल में नहीं हुआ है. हालांकि ये भी कहा था कि नई सरकार आने के बाद हो सकता है कि आपको कुछ कड़वी दवाइंया खानी पड़ जाएं. लेकिन उसके बाद नतीजे सुखद होंगे. देश की जनता का विश्वास बीच-बीच में डगमगा जाता है. लेकिन इस विश्वास को कैसे वापस लाना है. इसका फार्मूला Modi के पास है.
हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ये एलान किया गया है कि इस साल देश को बिजली की कमी नहीं होगी. बिजली विभाग के अधिकारी इसके पीछे सरकार के सही वक्त पर उठाए गए कदमों कों मानते है. उन्होने बताया कि फ्यूल की कमी जैसे मुद्दों को सुलझाने के बाद देश इस हालात में खड़े होने के काबिल बन चुका है.