MP : कोई चढ़ा, कोई लटका, कोई छत पर बैठा, एक ऑटो पर सवार थे 50 लोग, अचानक से निकल पड़ी सभी की चींख
मध्यप्रदेश के लिए कहा जाता है कि ‘MP अजब है, सबसे गजब है’. तो यह कथन मध्यप्रदेश पर सटीक भी बैठता है. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसने फिर से इस कथन को सही साबित कर दिया है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर बात क्या है ? तो आइए आपको विस्तार से बता ही देते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि काफी सुर्ख़ियों में है. यह वीडियो हर किसी के होश उड़ा रहा है. वीडियो में जो है वो आपको जरूर देखना चाहिए और अगर आप भी ऐसा कुछ करते है या करना चाहते है तो आपको इससे बिल्कुल दूरी बना लेनी चाहिए.
दरअसल बात यह है कि मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाके अलीराजपुर जिले के जोबट कस्बे का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा में करीब 50 लोग सवार है. आम तौर पर एक ऑटो रिक्शा में पांच लोगों का बैठना भी मुश्किल होता है लेकिन अलीराजपुर में तो गजब हो गया. एक रिक्शा में क्षमता से 10 गुना अधिक लोग सवार थे.
वीडियो देखने के बाद तो हमें यह कहना चाहिए कि ऑटो रिक्शा में लोग सवार नहीं है बल्कि उसके ऊपर चढ़े हुए है. जी हां…करीब 50 लोगों को सवार होना नहीं बल्कि चढ़ना ही बोला जाता है. अलीराजपुर के लोगों ने एक रिक्शा को एक बस बना दिया. आम तौर पर एक बस में इतने लोग देखने को मिलते हैं.
एमपी के अलीराजपुर जिले का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो एक ऑटो का है। ऑटो पर पचास लोग सवार हैं। वीडियो पुराना है। वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई है। @NavbharatTimes #NBTMP pic.twitter.com/XWa5yzV5Va
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) December 9, 2022
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कुछ सप्ताह पुराना है लेकिन इसे अब भी खूब पसंद किया जा रहा है. यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वैसे भी इस हैरान कर देने वाले वीडियो को आखिर कौन देखना पसंद नहीं करेगा. बताया जा रहा है कि वीडियो दिवाली के समय का है.
पुलिस ने जब्त कर लिया रिक्शा
किसी शख्स ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया था और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. देखते ही देखते वीडियो कई लोगों तक पहुंच गया. पुलिस को भी इसकी भनक लग गई. पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया.
क्यों आई ऐसी आफ़त ?
एक ऑटो रिक्शा पर इस तरह दर्जनों लोगों का चढ़ना या लटकने का एक कारण भी है. दरअसल जोबट कस्बे में सार्वजनिक परिवहन यानी बसों या गाड़ियों की संख्या बहुत कम है. ऐसे में लोग इस तरह सफर करने को मजबूर हो जाते हैं. हालांकि जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने कहा है कि यह समस्या का समाधान नहीं है.