टूटे हाथ से रोहित ने जड़े 5 छक्के तो भावुक हो गईं पत्नी रितिका, तस्वीर शेयर कर लिखा- I LOVE YOU
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश में है. भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी. फिलहाल भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा बैठी है.
तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले बांग्लादेश ने जीत लिए है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज हार चुकी है. पहला मैच 4 दिसंबर को खेला गया था जिसमें भारत को हार मिली थी जबकि दूसरा मुकाबला बुधवार, 7 दिसंबर को खेला गया इसमें भी भारत की झोली में हार आई.
बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत से दोनों मैच छीन लिए और सीरीज में उसने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अपनी टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा अंत तक लड़ते रहे लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. बता दें कि बांग्लादेश की बल्लेबाजी के समय रोहित शर्मा को चोट लग गई थी. इस वजह से कप्तानी केएल राहुल ने संभाली थी.
बांग्लादेश की पारी के शुरुआती ओवर के समय मोहम्मद सिराज के एक ओवर में स्लिप में कैच लेने के दौरान रोहित को हाथ में चोट लग गई थी. उनके हाथ से खून बहने लगा. वे मैदान छोड़कर बाहर चले गए. वहीं रोहित शर्मा भारत की ओर से शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे. जब भारतीय टीम 7 विकेट खोकर मुश्किलों में थी तब नौवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा आए.
रोहित शर्मा ने चोट लगने के बावजूद बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने ताबड़तोड़ अर्द्धशतक जड़ दिया और अपनी रिकॉर्ड पारी में कुल 5 छक्के जमा दिए. भारत को जीत के लिए आख़िरी दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे. रोहित शर्मा ने एक गेंद पर छक्का लगा दिया और आख़िरी गेंद पर वे ऐसा नहीं कर सके.
रोहित चाहे टीम को जीत न दिला पाए हो लेकिन चोट लगने के बावजूद जिस जज्बे के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की उसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है. रोहित शर्मा की इस पारी पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी बेहद खुश हुई. रितिका ने पति के प्रति प्यार जताया है और सोशल मीडिया पर रोहित के लिए रितिका भावुक हो गई.
मैच के बाद रितिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित शर्मा की एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर मैच के समय की है. इसमें रोहित का चोटिल अंगूठा नजर आ रहा है. रितिका ने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि, ”आई लव यू, आप जिस तरह के इंसान हो मुझे उसपर काफी गर्व है. ऐसे हालात में खेलने जाना और एक कमाल की पारी खेलना शानदार है”.
रोहित ने 28 गेंदों में जड़े 51 रन, तीसरे वनडे से हुए बाहर
दर्द में होने के बावजूद रोहित ने 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली. 5 छक्के उनके बल्ले से निकले और उन्होंने तीन चौके भी लगाए. बता दें कि चोट के चलते रोहित सीरीज के आख़िरी मैच से बाहर हो चुके हैं. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इस संबंध में जानकारी दी है. रोहित इलाज के लिए भारत लौटेंगे. वहीं देखना होगा कि वे बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेंगे या नहीं.