अजय देवगन को देखने के लिए दौड़े हजारों लोग, एक्टर ने दौड़ाई स्कूटी, खुद शेयर किया फैंस का Video
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन सिनेमाघरों में अपने फैंस का दिल अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दृश्यम 2’ से जीत रहे हैं. अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की यह फिल्म सुपरहिट हो चुकी है. फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और अब फिल्म की निगाहें 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई है.
अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म की अपार सफलता के बीच कुछ दिनों पहले फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा की थी. अजय इन दिनों अपनी फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग में व्यस्त है. यह फिल्म एक दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक है. कुछ दिनों पहले ‘सिंघम’ ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी किया था.
टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया था और ‘दृश्यम 2’ की सफलता के बीच अब फैंस को ‘भोला’ का इंतजार है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म साल 2023 में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. हालांकि इससे पहले अजय ने फिल्म के सेट से एक वीडियो साझा किया है. इसमें अजय का स्टारडम देखने को मिल रहा है.
At the #Drishyam2 party ✨ pic.twitter.com/AQHIAUN3hE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 1, 2022
अजय देवगन की एक झलक के लिए हजारों की संख्या में लोग बेताब नजर आ रहे हैं. अजय देवगन स्कूटी चला रहे हैं और उनके आगे पीछे फैंस का हुजूम देखने को मिल रहा है. अजय ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है. वीडियो साझा करते हुए अजय ने हेलमेट न पहनने की वजह भी बताई है.
View this post on Instagram
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से हाल ही में एक वीडियो साझा किया है. अजय ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ”’अच्छा लगता है जब भीड़ आपका किसी सही वजह से पीछा कर रही हो. उनके प्यार के लिए आभारी हूं. वहीं आगे अभिनेता ने सन्देश देते हुए लिखा है कि, ”गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, शूटिंग की वजह से मैंने हेलमेट नहीं पहना था. #SetsOfBholaa”.
Bholaa ka naam hi kaafi hai to set the internet on 🔥#BholaaTeaserOutNow #BholaaIn3D#Tabu @ADFFilms pic.twitter.com/3vdVIRiVTA
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 23, 2022
अजय हजारों लोगों की भीड़ के बीच स्कूटी चला रहे हैं और उनके पीछे एक शख्स बैठा हुआ है. अजय के इस वीडियो को 2 लाख 15 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है. वहीं फैंस ने कमेंट्स करके भी इस सुपरस्टार के लिए अपना प्यार जाहिर किया है.
एक यूजर ने लिखा कि, ”बॉलीवुड का राजा”. एक ने लिखा कि, ”आपके चाहने वाले बहुत हैं. ये हल्ला जो हो रहा हैं ये हल्ला नही आपके प्रति प्रेम हैं आपके चाहने वालों का”. वहीं एक ने लिखा कि, ”यह आश्चर्यजनक है”.