अस्पताल में भर्ती हुए सिंगर जुबिन नौटियाल, सिर और पसलियों में लगी गहरी चोट, हाथ का होगा ऑपरेशन
बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल इस महशूर गायक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसका कारण है उन्हें गहरी चोट आना. सीढ़ियां चढ़ने के दौरान जुबिन गिर गए थे और उन्हें हाथ में गहरी चोट आई है.
फिलहाल जुबिन अस्पताल में भर्ती है. उनके साथ यह हादसा उनके ही घर पर हुआ है. गुरुवार को जुबिन अपने घर में घर की सीढ़ियों से गिर गए थे. हादसे में उन्हें गहरी चोट आई है. इसके बाद गायक को तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जुबिन की टूटी कोहनी, पसलियों में भी लगी चोट
बताया जा रहा है कि जुबिन को पसलियों और कोहनी में चोट लगी है. फिलहाल वे डॉक्टर्स की देख रेख में है और उनका मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा है. जुबिन के संबंध में यह खबर आने के बाद से ही फैंस चिंता में है. हालांकि परेशानी की कोई बात नहीं है.
सिर और माथे पर भी लगी चोट, दाहिने हाथ का होगा ऑपरेशन
सीढ़ियों से गिरे सिंगर #jubinnautiyal कोहनी, पसली और सिर में आई चोट अस्पताल ले जाया गया. #bollywood #singer pic.twitter.com/YdJsOE5xbN
— Manchh (@Manchh_Official) December 2, 2022
बताया जा रहा है कि जुबिन को कोहनी और पसलियों के अलावा माथे एवं सिर में भी चोट लगी है. उनकी हालत थोड़ी गंभीर है. क्योंकि उन्हें शरीर के कई अंगों में गहरी चोट लगी है. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि जुबिन के जिस हाथ की कोहनीमे चोट आई है उस हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा. जुबिन के दाहिने हाथ में चोट आई है.
Came to know about this unfortunate incident..Wish you very speedy recovery & God makes you fit & fine very soon as before..Get well soon..@JubinNautiyal ..You are always in our prayers..🧿 pic.twitter.com/1r9it4uMxe
— Against Privatization (@APrivatization) December 2, 2022
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के डॉक्टर्स ने जुबिन के दाहिने हाथ का ऑपरेशन करने की बात कही है. वहीं गायक को इस हाथ का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. जुबिन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिनमें वे पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे है.
सोशल मीडिया पर जुबिन के फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना आकर रहे है और अपने पसंदीदा गायक को लेकर एक के बाद एक खूब पोस्ट साझा कर रहे है. बता दें कि जुबिन ने अपनी बेहतरीन आवाज से दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बना ली है.
View this post on Instagram
जुबिन ने अब तक कई बेहतरीन गानों को आवाज दी है. उनके लोकप्रिय गानों में रातां लंबियां, लूट गए, हमनवां मेरे, तुझे कितना चाहने लगे हम, तुम ही आना, बेवफ़ा तेरा मासूम चहेरा शामिल है. वहीं हाल ही में उनका श्रीलंका की गायिका योहानी के साथ ‘तू सामने आए’ रिलीज हुआ है. जुबिन और योहानि के इस गाने को उनके फैंस खूब प्यार दे रहे है.