राहुल गांधी संग पैदल चली स्वरा भास्कर, लोग बोले- भारत के टुकड़े करने वाले, भारत जोड़ने निकले है
कांग्रेस और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है. इन दिनों राहुल की यह यात्रा मध्यप्रदेश में है. मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को एक सप्ताह हो चुका है. राहुल ने यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में दोनों ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और महालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए.
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देश के कई राज्यों और जिलों से होते हुए हाल ही में मध्यप्रदेश पहुंची थी. मध्यप्रदेश में यह यात्रा खंडवा, इंदौर और उज्जैन होते हुए आगे बढ़ रही है. यात्रा को जगह-जगह पर लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. बीच-बीच में इस यात्रा से मशहूर हस्तियां भी जुड़ती रहती है.
राहुल गांधी की यात्रा को अब तक टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई कलाकारों का साथ मिला है. कई सेलेब्स राहुल की इस यात्रा में शामिल हुए और उनके साथ पैदल भी चले. वहीं अब उज्जैन में राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर एक बॉलीवुड अभिनेत्री और चलती हुई नजर आईं.
यहां बात हो रही है अभिनेत्री स्वरा भास्कर की. स्वरा अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हिंदी सिनेमा में वे करीब 10 साल से काम कर रही है. हाल ही में वे कांग्रेस और राहुल की यात्रा में शामिल हुई. जहां उन्हें राहुल गांधी संग पैदल चलते हुए देखा गया. राहुल संग पैदल चलती हुई स्वरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने किया ट्वीट
मिल रहे है कदम, जुड़ रहा है वतन 🇮🇳@RahulGandhi @ReallySwara pic.twitter.com/7b95cDMlR1
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 1, 2022
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने राहुल और स्वरा की तस्वीर अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा की है. तस्वीर साझा करते हुए श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट में लिखा है कि, ”मिल रहे है कदम, जुड़ रहा है वतन”. राहुल और स्वरा की इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि कई लोग स्वरा को ट्रोल भी कर रहे हैं.
इस ट्वीट के बाद स्वरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि, ”एक बार फिर से टुकड़े-टुकड़े गैंग सक्रिय हो गई है”. वहीं एक यूजरने स्वरा का एक बहुत पुराना वीडियो साझा किया है. वीडियो तब का है जब वो दूसरी बार पाकिस्तान गई थी. तब वहां उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ़ की थी.
मिल रहे है कदम, जुड़ रहा है वतन 🇮🇳@RahulGandhi @ReallySwara pic.twitter.com/7b95cDMlR1
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 1, 2022
स्वरा का वीडियो साझा करते हुए यूजर ने उन पर तंज कसा है और लिखा है कि, ”ये भारत जोड़ रही है”. एक ने लिखा कि, ”कैसे-कैसे लोग हमारे देश में पैदा हुए है. बहुत दुःख होता है”. एक यूजर ने स्वरा के लिए कमेंट किया कि, ”आज भारत जोड़ने वही निकले हैं जो कभी टुकड़े गैंग का बगल में बैठा करते थे”.
Brilliant shot! Who is the photographer??
What a ‘सदियों रहा है दुश्मन दौर ए ज़मां हमारा, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।” moment!!
More power to your purpose @RahulGandhi @bharatjodo pic.twitter.com/RfanEJBw1L— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 3, 2022