ओरहान अवात्रामणि ने अब सचिन की बेटी के गले में डाला हाथ, जमकर की पार्टी
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से नौ साल पहले संन्यास ले लिया था हालांकि उनकी लोकप्रियता और स्टारडम में अब भी कोई कमी नहीं आई है. चाहे नौ साल पहले सचिन क्रिकेट छोड़ चुके हो हालांकि उन्हें अब भी वैसा ही प्यार और सम्मान मिलता है जो पहले मिला करता था.
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के सबसे महानतम खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. सचिन ने दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है. ‘क्रिकेट के भगवान’ और ‘मास्टर ब्लास्टर’ जैसे नामों से ख़ास पहचान रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया.
बता दें कि सचिन के साथ ही उनका पूरा परिवार भी अक्सर चर्चा में बने रहता है. सचिन की पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर है जिन्हें काफी लोग जानते हैं. वहीं सचिन और अंजलि दो बच्चों के माता-पिता हैं. सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर पिता की राह पर चलते हुए क्रिकेटर बन चुका है. वहीं सचिन की बेटी सारा भी अक्सर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन जाती हैं.
सचिन और अंजलि की बेटी काफी खूबसूरत है. अक्सर सारा पैपराजी के कैमरों में कैद होती रहती है. फिलहाल उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है जिनमें वे दोस्तों संग पार्टी करती हुई नजर आ रही है.
सारा तेंदुलकर इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहन रखी है जो कि उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है.
सारा तेंदुलकर की तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. तस्वीरों में उनके साथ और भी कई लोग नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में सारा ओरहान अवात्रामणि के साथ नजर आ रही हैं. बता दे कि ओरहान अवात्रामणि शाहरुख़ खान, अजय देवगन, सैफ अली खान और श्रीदेवी जैसे स्टार्स के बच्चों के दोस्त है.
ओरहान अवात्रामणि की शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान एवं अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन के साथ अच्छी दोस्ती है. कई बार ओरहान इन स्टार किड्स के साथ नजर आए है. वहीं अब ओरहान ने सचिन की बेटी सारा के गले में हाथ डालकर तस्वीरें खिंचवाई है.
सारा की तस्वीरें देखने के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स सारा की स्माइल की खूब तारीफ कर रहे हैं. सारा की स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया है. वे तस्वीरों में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
अजय-शाहरुख़-सैफ-श्रीदेवी की बेटियों संग भी वायरल है ओरहान की तस्वीरें
कुछ दिनों पहले ही ओरहान ने अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन संग भी पार्टी की थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की थी.
शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान संग ओरहान
ओरहान की कई स्टारकिड्स के साथ अच्छी दोस्ती है. इस तस्वीर में आप उन्हें शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान संग देख सकते हैं.
जान्हवी कपूर और खुशी कपूर संग ओरहान
इस वायरल तस्वीर में ओरहान दो स्टारकिड्स संग नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री जान्हवी कपूर और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर. दोनों श्रीदेवी की बेटियां है.
सारा अली खान संग ओरहान ने की है पढ़ाई
बताया जाता है कि ओरहान ने सैफ अली खान की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान संग पढ़ाई की है. सारा और ओरहान के बीच भी अच्छी दोस्ती है.