राजनीति
पढ़ें क्यूँ सावन में सोमवार ही नहीं शनिवार भी होता है खास
- सावन माह में बंदरों को काले चने, गुड़ और केले खिलाएं. इस उपाए को करने से हनुमान जी के साथ साथ शनि देव की भी कृपा मिलती है.
- उड़द की दाल पीसकर आटा बनाएं और उस आटे में पानी मिलाकर गूंथ लें. इसके बाद इस आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं.
- पिंजरे में बंद कोई काली चिड़िया खरीदें और खरीद कर उड़ा दें. ऐसा करने से शनि दोष दूर होगा.
- इच्छा अनुसार राई लें और उसे काले कपड़े में बांधकर पीपल की जड़ में रख आएं. इस उपाए को करने से विवाह सम्बन्धी परेशानियां दूर होंगी.
- एक कटोरी में तेल लेकर उसमे अपना चेहरा देखें और उसके बाद उस तेल को दान कर दें.
- शनिवार को काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी धारण करें. किसी शमशान में लकड़ी का दान करें.
- हर शनिवार शाम को पीपल के पेड़ पर डीप जलाएं.
- काली चीटियों को आटा और शक्कर डालें.