राजनीति
पढ़ें क्यूँ पहली बार पीएम मोदी देश की जनता के होंगे सामने
पीएम मोदी शनिवार को पहली बार देश की जनता से आमने-सामने रुबरु होंगे। पीएम माईगव प्रोग्राम में जनता के सवालों का भी जवाब देंगे।
शनिवार छह अगस्त को पीएम मोदी टाउनहॉल रूप में जनता के सामने होंगे। खबर मिली है कि इस मौके पर पीएम मोदी PMO एप भी लॉन्च करेंगे। इस एप से मोबाइल यूजर्स डायरेक्ट पीएम मोदी की वेबसाइट से जुड़ सकेंगे। इस मीटिंग को ‘माईगव’ आयोजित कर रहा है। इस सरकार का नागरिक सहभागी मंच ‘माईगव ‘ अपने दो साल पूरे होने पर इस टाउनहॉल मीटिंग को आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा।