डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी से लोगों ने लिए कंगना रनौत के मजे, कहा- मैडम का नंबर कब आएगा ?
कुछ दिनों पहले एलन मस्क ट्विटर के मालिक बन गए थे. ट्विटर पर अब उनका मालिकाना हक़ है. ट्विटर का मालिक बनने के बाद से ही एलन मस्क लगातार चर्चा में है. उनके पास ट्विटर का स्वामित्व आने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीद थी कि उनकी ट्विटर पर वापसी होगी.
किसी कारणवश डोनाल्ड ट्रंप और कंगना रनौत के ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिए गए थे. लेकिन एलन मस्क के आने से दोनों के बीच उम्मीद की किरण जागी थी. डोनाल्ड ट्रंप की तो ट्विटर पर वापसी हो चुकी है लेकिन कंगना रनौत के हाथ अब भी खाली है.
ट्विटर पर ट्रंप की वापसी के कारण अब कंगना रनौत ट्रोल हो रही हैं. क्योंकि उनकी ट्विटर पर वापसी नहीं हुई है. बता दें कि मस्क ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि, लोगों की इच्छा के अनुसार, ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जा रहा है. लेकिन इसके साथ ही लोग सवाल कर रहे है कि, ‘कंगना रनौत ने क्या बिगाड़ा है?’
Reinstate former President Trump
— Elon Musk (@elonmusk) November 19, 2022
ट्विटर पर ट्रंप की वापसी के साथ ही कंगना की भी खूब चर्चा हो रही है. उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. कंगना ने कपिल शर्मा के शो में कहा था कि, ”वो अब वैल्ली हो गई है. सिर्फ 6 महीने पहले कोरोना के टाइम पर मैंने ट्विटर जॉइन किया था और फिर मुझे बैन कर दिया”.
इस वजह से ट्विटर पर बैन हुई थी कंगना रनौत
बता दें कि साल 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान कंगना रनौत पर भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप लगे थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर अपनी बात रखी थी. बात है मई 2021 की. इसके बाद कंगना पे ट्विटर ने कार्यवाही की थी और उनका ट्विटर एकाउंट बैन कर दिया था.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम साझा कर कंगना रनौत को मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया है. एक यूजर ने अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए लिखा है कि, ”क्वीन पूरे दिन ट्विटर पर ट्रोल हो रही है”. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, “ट्रंप को ट्विटर पर देख कंगना सोच रही हैं- मेरा नंबर कब आएगा”.
Kangana Ranaut after watching #DonaldTrump & others accounts coming back pic.twitter.com/AhDPRWrpnz
— Kadak (@kadak_chai_) November 20, 2022
इंस्टाग्राम पर सक्रिय है कंगना रनौत
बता दें कि चाहे ट्विटर पर कंगना रनौत को बैन कर दिया गया हो लेकिन वे इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय और लोकप्रिय है. कंगना को इंस्टाग्राम पर 95 लाख (9.5 मिलियन) लोग फॉलो करते हैं. वे अक्सर यहां पोस्ट करती रहती है.
बात अब कंगना के वर्कफ़्रंट की करें तो आख़िरी बार उन्हें फिल्म ‘धाकड़’ में देखा गया था लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही थी. अब अभिनेत्री फिल्म ‘इमरजेंसी में नजर आने वाली है. इस फिल्म में वे भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं. बता दें कि फिल्म में उनके साथ अहम रोल में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी नजर आने वाले हैं.