Babbar के सामने BJP ने खड़ा किया उनका पुराना प्यार ! फंस गई कांग्रेस
BJP ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरणों को साधने का काम शुरू किया है। मुसलमान वोट बैंक हमेशा से बीजेपी की कमजोरी रहा है। लेकिन इस बार बीजेपी को इस मुद्दे पर बड़ा समर्थन मिलता दिख रहा है। पाकिस्तान में जन्मी मशहूर गायिका और अभिनेत्री सलमा आगा के रूप में बीजेपी के हाथ वो मोहरा लगा है जो यूपी की सियासी शतरंज में बाजियां पलट के रख देगा।
सलमा आगा यूपी विधानसभा चुनाव में BJPके लिए प्रचार करेंगी। इस एक खबर ने विरोधी खेमों हलचल तेज कर दी है। सलमा आगा को पार्टी एक ऐसे मुस्लिम चेहरे के तौर पर पेश करेगी जो विकास की विचारधारा से इत्तेफाक रखती है। सलमा के फॉलोवरों की कमी नहीं है। ऐसे में बीजेपी का ये दांव यूपी मेें पार्टी को जीत की राह पर डाल सकता है। हालांकि अभी ये तय नहीं किया गया है कि क्या प्रचार के अलावा भी सलमा आगा को कोई जिम्मेदारी दी जाएगी।