Bollywood

क्या जल्द 7 फेरे लेकर एक-दूजे के होंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी?, सुनील शेट्टी ने बताई सच्चाई

लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारत के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की चर्चा चल रही है. सुनील शेट्टी ने भी दोनों की शादी पर बात की थी. एशिया कप 2022 और टी-20 विश्वकप 2022 से पहले अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने दोनों की शादी पर बात की थी.

kl rahul and athiya shetty 8

सुनील शेट्टी ने कहा था कि शादी होगी. उन्होंने यह कहा था कि अभी एशिया कप और टी-20 विश्वकप भी है इसके बाद ही शादी होगी. अब टी-20 विश्वकप 2022 खत्म हो चुका है. इसके साथ ही कपल की शादी की चर्चा एक बार फिर से हो रही है. हाल ही में सुनील शेट्टी से इस संबंध में फिर से सवाल किया गया.

kl rahul and athiya shetty

सुनील शेट्टी को हाल ही में एक जगह पर पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. सुनील शेट्टी को हाल ही में अपनी आने वाली क्राइम वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ के लॉन्च इवेंट में देखा गयया था. इस अवसर पर उनसे उनकी बेटी अथिया की शादी को लेकर सवाल किया गया था.

kl rahul and athiya shetty sunil shetty

पैपराजी ने सुनील शेट्टी से सवाल किया था कि, शादी कब होगी ? मजाकिया अंदाज में अभिनेता ने इसका जवाब दिया और कहा कि, ”मेरी शादी तो हो गई बेटा”. इसके बाद पैपराजी कहते है अथिया की. इस पर सुनील शेट्टी कहते है कि, ”जल्दी होगी”. ‘अन्ना’ के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी का यह वीडियो मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

तो सुनील शेट्टी ने एक बार फिर से बेटी अथिया और राहुल की शादी की खबरों पर मुहर लगा दी है. अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक राहुल और अथिया सात फेरे लेते हैं. फैंस को बेसब्री से इस कपल की शादी का इंतजार है. फैंस जल्द से जल्द दोनों को एक दूजे का होते हुए देखना चाहते हैं.

लंबे समय से चल रही राहुल-अथिया की डेटिंग

kl rahul and athiya shetty

केएल राहुल और अथिया का रिश्ता लंबे समय से चर्चा में है. जल्द ही फैंस को फिर से बॉलीवुड और क्रिकेट की एक जोड़ी देखने को मिलने वाली है. करीब तीन साल से राहुल और अथिया की डेटिंग चल रही है. बता दें कि दोनों की मुलाक़ात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी.

kl rahul and athiya shetty

पहले तो राहुल और अथिया एक दूसरे के रिश्ते को जाहिर करने से बचते रहे हालांकि बाद में दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी. राहुल ने अथिया के जन्मदिन पर अपने रिश्ते का आधिकारिक ऐलान कर दिया था.

Back to top button