Photos: शादी की सालगिरह पर पति संग रोमांटिक हुई सलमान की बहन अर्पिता, आयुष को पीछे से लगाया गले
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने सभी भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. सलमान खान के दो छोटे भाई हैं और दो बहनें भी है. सलमान के दोनों भाई अरबाज खाना और सोहेल खान अभिनेता है और वे अक्सर चर्चा में रहते हैं. वहीं उनकी बहनों का नाम अलवीरा खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा है.
सलमान की बहनें भी सुर्खियां बटोरती रहती है. हालांकि अलवीरा और अर्पिता में से ज्यादा चर्चा अर्पिता खान शर्मा की होती है. बड़ी बहन अलवीरा के मुकाबले अर्पिता ज्यादा सुर्ख़ियों में रहती है. अर्पिता खान सलमान के सबसे करीब है. सलमान अपनी छोटी बहन को काफी प्यार करते है.
बता दें कि खान भाईयों की बहन अर्पिता खान शादीशुदा है. उनकी शादी को आठ साल पूरे हो चुके हैं. अर्पिता के पति बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा है. अर्पिता और आयुष ने साल 2014 में शादी की थी और अब दोनों की शादी को सफलतम आठ साल पूरे हो चुके हैं.
अर्पिता और आयुष ने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह भारत में नहीं बल्कि मालदीव में मनाई. दोनों की शादी 18 नवंबर 2014 को धूमधाम से हुई थी. तब से लेकर अब तक आयुष और अर्पिता का साथ बरकरार है. दोनों फिलहाल मालदीव में है और वहीं पर कपल ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई. इस दौरान दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर भी सामने आई.
शादी की आठवीं सालगिरह के मौके पर अर्पिता और आयुष शर्मा रोमांटिक मूड में नजर आए. दोनों की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. पहली तस्वीर में अर्पिता ने अपने पति आयुष को पीछे से गले लगा रखा है. वहीं एक अन्य तस्वीर में दोनों अपने बच्चों संग देखने को मिल रहे हैं. इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा करते हुए आयुष ने एक नोट भी साझा किया है.
आयुष शर्मा ने इंस्टा पर पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ”अगर आप 8 साल पहले मेरी लाइफ में नहीं आती तो 8 साल बाद ये दो कार्टून कैसे आते ?? हैप्पी बर्थडे टू यूएस माय लव, मतलाब हैप्पी एनिवर्सरी @arpitakhansharma…8 साल हो गए आप मेरे बुरे सेंस ऑफ ह्यूमर से बचे रहे…आप इससे कभी बीमार न हों…लव यू”.
आयुष और अर्पिता की तस्वीरों को काफी पसंद किया गया है. इन पर फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए है. अभिनेता वरुण शर्मा ने हार्ट इमोजी कमेंट किए है. अभिनेत्री मिनी माथुर ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है कि, ”शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं लव बर्ड्स”. मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने भी कपल को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी.
बात अब आयुष शर्मा के वर्कफ़्रंट की करें तो आख़िरी बार उन्हें फिल्म ‘अंतिम’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ उनके साले सलमान खान और अभिनेत्री महिमा मकवाना ने काम किया था. यह फिल्म सफल रही थी. वहीं अब आयुष नए प्रोजेक्ट्स में जुटे हुए है. उनके आगामी प्रोजेक्ट के नाम को लेकर जानकारी नहीं है लेकिन उनकी अगली फिल्म एस3 (AS3) और एस4 (AS4) के नाम की हो सकती है.