Trending

विश्वकप से पहले छलके क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आंसू, बेटे को याद कर बोले- उसकी अस्थियां घर पर है

बस कुछ घंटों का इंतजार और फिर फीफा विश्वकप 2022 का घमासान शुरू होने जा रहा है. इस विश्वकप का पूरी दुनिया के फुटबॉल प्रेमियों को इंतजार है. इस बार विश्वकप क़तर में खेला जाने वाला है. दुनिया भर के बेहतरीन फुटबॉलर इसमें खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

fifa

फैंस को क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मैसी और नेमार जैसे विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें है. इसी बीच विश्वकप से ठीक पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बड़ा बयान दिया है. बता दें कि रोनाल्डो पुर्तगाल के फुटबॉलर है. उनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. रोनाल्डो किसी पहचान के मोहताज नहीं है.

cristiano ronaldo

रोनाल्डो दुनिया के सबसे बेहतरीन और सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर है. माना जा रहा है कि 37 वर्षीय फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह आख़िरी विश्व कप हो सकता है. इससे ठीक पहले रोनाल्डो किसी बात को लेकर भावुक हो गए. अपने दिवंगत बेटे को याद करके रोनाल्डो की आंखें छलक पड़ी.

cristiano ronaldo

क़तर में होने जा रहे फीफा विश्वकप 2022 से पहले रोनाल्डो ने एक साक्षात्कार में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ढेर सारी बातचीत की. वहीं उन्होंने यह खुलासा करके सभी को चौंका दिया है कि उन्होंने अपने घर पर अपने दिवंगत बेटे की अस्थियां रख रखी है. वे अपने बेटे से बेहद प्यार करते थे और उसे खोने के चलते टूट गए थे.

अप्रैल 2022 में हो गई थी रोनाल्डो के बेटे की मौत

cristiano ronaldo

रोनाल्डो ने माना कि बेटे को खोने का दुःख कभी उनका पीछा नहीं छोड़ेगा. रोनाल्डो ने अक्टूबर 2021 में ऐलान किया था कि उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज़ गर्भवती है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे और उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज़ जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं.

cristiano ronaldo

रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिगेज़ के साथ ही रोनाल्डो के फैंस को भी उम्मीद थी कि कपल जुड़वा बच्चों का आगमन करेगा लेकिन एक तरफ खुशियां आई तो दूसरी तरफ गम आया. दरअसल जॉर्जिना ने बेटी को जन्म दिया और उनके नवजात बेटे की अप्रैल 2022 में मौत हो गई थी.

घर के चर्च में रखी है अस्थियां, कभी समुद्र में नहीं डालूंगा

रोनाल्डो ने बताया कि न केवल मेरे घर पर मेरे बेटे की अस्थियां है बल्कि मेरे पिता की अस्थियां भी मेरे घर पर ही है. उन्होंने बताया कि घर में एक छोटा सा चर्चा है. वहीं पर उन्होंने अस्थियों को संजोकर रखा है. इस दुनिया में रोनाल्डो के पिता और बेटे दोनों ही नहीं है लेकिन उन्होंने माना कि दोनों मेरे साथ मेरे घर पर एक साथ है. रोनाल्डो ने बेटे की मौत के दुःखद पल को याद करते हुए बताया कि, मेरे पिता की मौत के बाद यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था.

Back to top button