श्रद्धा मर्डर केस : श्रद्धा के पिता की मांग- आफताब को फांसी हो, नहीं तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा
श्रद्धा हत्याकांड ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. इस हत्याकांड ने हर किसी की रुंह कपा दी है. हत्यारे आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर को तड़पा तड़पाकर मारा. आफताब ने श्रद्धा को ऐसी मौत दी है जिसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते है. इस मामले में श्रद्धा के पिता विकास वालकर (Shraddha father Vikas Walker) ने हत्यारे आफताब को मौत की सजा दिए जाने की मांग की है.
अपनी जवान बेटी को खो देने के चलते विकास वालकर सदमे में है. पुलिस और कानून अपना काम करने में जुटे हुए है. श्रद्धा के पिता विकास को कानून पर भरोसा है और उनका मानना है कि उन्हें और उनकी बेटी को न्याय मिलेगा. उन्होंने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है.
विकास वालकर ने साफ-साफ़ कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा मैं चैन से नहीं बैठूंगा. उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा है कि आफताब शातिर है और पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है. ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक आफताब को मौत की सजा नहीं दी जाती.
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस को आभास हो गया था कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच बोलता है. इसलिए उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया है. श्रद्धा के पिता ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है. आफताब को फांसी होनी चाहिए.
दिल्ली के महरौली इलाके की है घटना
बता दे कि यह हत्याकांड दिल्ली के महरौली इलाके का है. श्रद्धा और आफताब रिश्ते में थे. लेकिन बाद में श्रद्धा के लिए उसका दोस्त आफताब हैवान बन गया. श्रद्धा को उसने मौत के घाट उतार दिया. उसके शव के कई टुकड़े किए गए. उसका चेहरा भी जला दिया गया ताकि श्रद्धा के शव की पहचान न हो सके.
आफताब को इंसान कहना बिलकुल गलत होगा. उसने जो हैवानियत की वैसी हैवानियत इंसान नहीं करते. आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव को फ्रिज में डाल दिया था. इतना ही नहीं श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए गए थे. इससे भी हैरानी की और दुःख की बात यह है कि उसी कमरे में आफताब दूसरी लड़की संग रंगरलियां मना रहा था.
सबूत खंगाल रही है पुलिस
दिल्ली पुलिस लगातार इस हत्याकांड के लिए सबूत खंगाल रही है. अभी तक ऐसे सबूत नहीं मिले है जिससे यह साबित हो सके कि आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या महरौली में की है. वो पुलिस को लगातार भटकाने का काम कर रहा है और कार्रवाई में मदद नहीं कर रहा है.