भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्वकप 2022 के बाद अब न्यूजीलैंड दौर पर आ चुकी है. भारत को न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. हालांकि इस दौरे के लिए भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक आदि को इस दौरे के लिए BCCI ने आराम दिया है. इसी बीच विराट कोहली अपने परिवार संग छुट्टियों का आनंद लें रहे हैं. विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका कोहली संग उत्तराखंड की वादियों में पहुंच चुके हैं. वे यहां पर नीम करोली बाबा के आश्रम भी आए.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का नीम करोली बाबा से गहरा नाता है. दोनों बाबा के अनन्य भक्त है. बता दें कि बुधवार को विराट और अनुष्का अपनी लाड़ली वामिका के साथ कुमाऊं पहुंचे थे. वहीं गुरुवार को तीनों बाबा नीम करोली महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है. इसमें वे वहां के स्थानीय लोगों और अपने प्रशंसकों के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि नीम करोली बाबा के आश्रम को कैंची धाम के नाम से जाना जाता है. उनका आश्रम नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित है.
एशिया कप में विराट ने ठोंका था शतक, अनुष्का ने शेयर की थी नीम करौली बाबा की फोटो
बता दें कि टी-20 विश्वकप 2022 से पहले एशिया कप 2022 खेला गया था. जहां अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में विराट ने शानदार शतक जड़ा था. विराट का यह शतक करीब तीन सालों के बाद आया था. पति के इस शतक पर अनुष्का भी बहुत खुश हुई थी. उन्होंने खुशी में सोशल मीडिया पर नीम करौली बाबा की फोटो साझा की थी.
बाबा से की थी प्रार्थना, हो गई थी पूरी
गौरतलब है कि यकीनन अनुष्का शर्मा ने विराट के फॉर्म में लौटने को लेकर बाबा नीम करौली से प्रार्थना की होगी. उनकी मुराद पूरी होने पर अब दोनों बाबा के आश्रम में पहुंचे हैं. अनुष्का ने बाबा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि, ”यू डोंट हैव जव चेंज एनी बडी, यू जस्ट हैव टू लव देम’ यानी आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना है”.
एशिया कप के बाद से जारी है विराट का शानदार फॉर्म
एशिया कप में विराट ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद से ही उनका शानदार फॉर्म जारी है. टी-20 विश्वकप में भी उनका बल्ला खूब गरजा. विराट इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 6 पारियों में उन्होंने 296 रन बनाए.
वहीं बात अनुष्का की करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ है. इस फिल्म में वे पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.