बेटी आराध्या को ऐश्वर्या ने होंठों पर किया Kiss, जन्मदिन पर ऐसे लुटाया प्यार, लेकिन भड़क गए लोग
बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन 11 साल की हो चुकी है. आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को मुंबई में हुआ था. आराध्या के जन्मदिन के ख़ास मौके पर उन्हें उनकी मां ऐश्वर्या राय ने बेहद ख़ास अंदाज में शुभकामनाएं दी है.
ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर बेटी संग अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. ऐश्वर्या और आराध्या की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि तस्वीर कई लोगों को पसंद नहीं आई है. इसे लेकर लोगों ने ऐश्वर्या को ट्रोल कर दिया है.
दरअसल बात यह है कि ऐश्वर्या ने जो तस्वीर साझा की है उसमें मां-बेटी एक दूसरे को होंठों पर किस करती हुई नजर आ रही है. बस यही बात कई लोगों को खटक गई है. कई लोगों ने इसे सही नहीं माना है और ऐश्वर्या को जमकर ट्रोल कर दिया. तो वहीं कई लोग आराध्या को जन्मदिन की शुभकामना दे रहे हैं.
रात के 12 बजने के बाद ही ऐश्वर्या ने बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे दी थी. बेटी को होंठ पर किस करने वाली तस्वीर ऐश्वर्या ने पोस्ट की. वहीं उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, ”मेरा प्यार…मेरा जीवन…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मेरी आराध्या”.
समाचार लिखे जाने तक ऐश्वर्या और आराध्या की इस तस्वीर को 5 लाख 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने हैरानी भरे इमोजी के साथ लिखा है कि, ”कुछ भी”. एक यूजर ने लिखा कि, ”आप ऐसे प्यार कर रही हो ठीक है. लेकिन ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए”. एक ने लिखा कि, ”मां. बेटी को होंठ पर चूमे ये बिलकुल भी ठीक नहीं है”. एक ने कमेंट किया कि, ”वह इस तरह के चुंबन के लिए काफी बड़ी है”.
कई यूजर्स ने सकारात्मक कमेंट्स भी किए. एक ने लिखा कि, ”एक मां का प्यार कोई सीमा नहीं जानता. मैं प्रार्थना करती हूं कि आपका हमेशा के लिए एक अद्भुत रिश्ता हो”. एक ने लिखा कि, ”सबसे प्यारी चीज जो मैंने आज देखी है, ओह”. वहीं एक अन्य यूजर ने आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि, ”जन्मदिन की शुभकामनाएं आराध्या. भगवान तुम्हें खुश रखें”. एक ने लिखा कि, ”छोटी ऐश्वर्या को 11वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”.
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के 4 साल बाद हुआ था आराध्या का जन्म
बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और बच्चन परिवार के बेटे अभिषेक बच्चन ने साल 2007 की शुरुआत में सगाई की थी और फिर अप्रैल 2007 में दोनों विवाह बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी को सफलतम चार साल पूरे हो चुके है.
शादी के चार साल बाद अभिषेक और ऐश्वर्या के घर में किलकारी गूंजी थी. ऐश्वर्या ने 16 नवंबर 2011 को आराध्या को जन्म दिया था. बता दें कि आराध्या एक चर्चित स्टार किड है. वे अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाती है.