कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के माध्यम से अपनी पार्टी में जान फूंकने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. यह यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है. देश के कई राज्यों से यह गुजर चुकी है और देश के और कई राज्यों में यात्रा पहुंचेगी.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कुछ दिनों पहले शुरू हुई थी. राहुल गांधी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है जिसे वे अब तक अच्छी तरह से निभाते हुए नजर आए है.
कांग्रेस और राहुल की इस यात्रा को लोगों का शानदार समर्थन मिल रहा है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जहां से भी निकलती है या जहां भी पहुंचती है वहां पार्टी के नेता, कार्यकर्ता के अलावा भारी मात्रा में लोगों की भीड़ भी देखने को मिलती है. इन दिनों यात्रा महाराष्ट्र में है. कुछ दिनों पहले यात्रा मुंबई पहुंची थी जहां राहुल गांधी के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट भी नजर आई थीं.
वहीं गुरुवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में पहुंची थी. यहां सिनेमा की दुनिया का एक और सितारा राहुल गांधी से मिला. बात हो रही है टीवी और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh) के बारे में. वे राहुल गांधी, कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में खड़े नजर आए. उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की.
सुशांत सिंह का वीडियो वायरल, कहा- ‘हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे’
सुशांत सिंह न केवल इस यात्रा में शामिल हुए बल्कि उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ उन्होंने मंच साझा किया. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने उनका वीडियो साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है कि, ”#भारत_जोड़ो_यात्रा की कड़ी में बड़े भाई सुशान्त सिंह को सुनिये…..लोकतंत्र में आम जन मानस से जुड़ाव के लिये @RahulGandhi की ये यात्रा एक बेहतरीन तरीक़ा है जुड़ाव का”. वीडियो में सुशांत कह रहे हैं कि, ”मैं इस यात्रा में शामिल होना चाहता था, लेकिन मैं इससे पहले किसी भी राजनीतिक दल की बैठक में शामिल नहीं हुआ था”.
#भारत_जोड़ो_यात्रा की कड़ी में बड़े भाई सुशान्त सिंह को सुनिये…..
लोकतंत्र में आम जनमानस से जुड़ाव के लिये @RahulGandhi की ये यात्रा एक बेहतरीन तरीक़ा है जुड़ाव का…
👍👍👍👍 pic.twitter.com/CZdHxc3f9Z— Inderjeet Barak🌾 (@inderjeetbarak) November 10, 2022
उन्होंने आगे कहा कि, ”मैंने सोचा कि यह कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है, क्या मुझे इसमें शामिल होना चाहिए या नहीं लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि यह भारत की यात्रा है, जो देश को एकजुट होने की बात करती है”. इसके बाद राहुल की तरफ देखते हुए अभिनेता कहते है कि, ”घृणा फैलाई जा रही है एवं प्रेम और सद्भाव की राह कठिन है. आपने यह रास्ता चुना है. यह मुश्किल है. एक कहावत भी है है कि प्यार में सब कुछ हार जाए तो ही जीत होती है”.
‘हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे…’
सुशांत सिंह ने आगे कुछ पंक्तियां सुनाई इसके बाद कहा कि, ”जो लोग संवैधानिक रूप से देश पर शासन करना चाहते हैं, वे किसी न किसी दिन जीत प्राप्त करेंगे. तो लड़ेंगे, जीतेंगे. धन्यवाद”.