हिमेश-नेहा-सोनाक्षी सहित रो पड़ा हर कोई, इस शख्स का गीत ‘..बाकी थोड़ी सी है जिंदगी’ सुन कर
बॉलीवुड की दो मशहूर और खूबसूरत अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा एवं हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. दोनों अभिनेत्रियां अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं. इसी सिलसिले में हाल ही में दोनों देश के सबसे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ पर पहुंची.
बता दें कि फिलहाल ‘इंडियन आइडल’ का 13वां सीजन चल रहा है. शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार पहुंचे थे जबकि रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी आई थीं. दोनों ने इस दौरान प्रतियोगियों की परफॉर्मेंस को खूब एन्जॉय किया.
View this post on Instagram
सभी प्रतियोगियों ने अपनी दमदार गायकी से मेहमानों का दिल जीत लिया लेकिन एक प्रतियोगी ने तो मेहमानों की आंखों को नम कर दिया था. एक प्रतियोगी का गाना सुनकर सोनाक्षी सिन्हा भावुक हो गई थीं. उनकी आंखों में आंसू आ चुके थे. जबकि जज और गायिका नेहा कक्कड़ भी अपने आंसूओं पर काबू नहीं कर सकी.
जब प्रतियोगी विनीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया तो हर कोई दंग रह गया. वहीं सोनाक्षी और नेहा तो रो पड़ीं. सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक प्रोमो वीडियो साझा किया था. इसमें विनीत गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं और उनका शानदार गीत सुनकर सोनाक्षी एवं नेहा रो पड़ती हैं
View this post on Instagram
विनीत सिंह ने जब सोनू निगम द्वारा गाया गया गाना ‘अभी मुझमें कहीं बाकी थोड़ी सी है जिंदगी….’ गाया तो सेट पर माहौल ही बदल गया था. उन्होंने हुमा और नेहा की आंखें नम कर दी थी. वहीं प्रतियोगी रूपम भी फूट फूट कर रो पड़ी. इतना ही नहीं जज हिमेश रेशमिया भी भावुक हो गए थे और अन्य प्रतियोगी भी रोने लगे. वहीं सभी जजेस, प्रतियोगियों और मेहमानों ने विनीत सिंह को स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
बता दें कि विनीत सिंह ‘इंडियन आइडल 13’ के सबसे पसंदीदा और सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट बन चुके हैं. समय के साथ उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही हैं. इस सीजन के सभी 15 प्रतियोगियों में से वे एक चर्चित नाम बन चुके हैं. वैसे आपको बता दें कि विनीत का ‘इंडियन आइडल 13’ में आने से पहले ही संगीत की दुनिया में नाम था.
बात अब सोनाक्षी और हुमा की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ की करें तो यह फिल्म सिनेमाघरों में 4 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में महत राघवेंद्र और जहीर इकबाल भी अहम रोल में है. इस फिल्म का निर्देशन सतराम रामानी ने किया है.