कभी की थी इंडियन आइडल की बुराई, अब उसी शो में पहुंचे किशोर कुमार के बेटे, लोगों ने लगाई क्लास
‘इंडियन आइडल’ देश का सबसे पसंदीदा सिंगिंग रियलिटी शो है. फिलहाल ‘इंडियन आइडल’ का 13वां सीजन चल रहा है. हर बार की तरह यह सीजन भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. शो आगे बढ़ रहा है और शो में मेहमान के तौर पर सेलिब्रिटी भी आ रहे हैं.
हाल ही के एक एपिसोड में इंडियन आइडल 13 में दिग्गज गायक और अभिनेता किशोर कुमार के बेटे एवं गायक अमित कुमार पहुंचे थे. अमित ने अपने दिवंगत पिता किशोर कुमार से जुड़े कई किस्से सुनाए और प्रतियोगियों ने किशोर कुमार के गाने गाये. हालांकि अमित की इंडियन आइडल 13 में एंट्री पर विवाद खड़ा हो गया.
अब आप सोच रहे होंगे कि भला अमित के इस शो में आने पर विवाद क्यों. तो इसका कारण है आमिर कुमार का पूर्व में दिया गया बयान. एक बार अमित ने इंडियन आइडल को लेकर बड़ा बयान दिया था और शो के बारे में काफी भला बुरा बोलते हुए उसकी आलोचना की थी. बात पिछले सीजन की है.
बता दें कि अमित कुमार पहले भी बतौर मेहमान शो का हिस्सा बन चुके हैं. पहले जब वे शो में आए थे तो इसके बाद उन्होंने शो की बुराई की थी और कई तरह के दावे किए थे. वहीं अब वे जब इंडियन आइडल में दोबारा नजर आए तो यह बात लोगों से हजम नहीं हुई और गायक की जमकर क्लास लगा डाली.
सोशल मीडिया पर लोगों ने अमित कुमार को जमकर खरी खोटी सुनाई है. साथ ही यूजर्स इस शो के बायकॉट की मांग भी कर रहे हैं. बता दें कि शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में अमित कुमार नजर आए थे. वहीं जब सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से प्रोमो साझा किया था इसके बाद से ही अमित यूजर्स के निशाने पर आ गए थे.
View this post on Instagram
अमित को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि, ”मैं ये फेक चीजें देखकर थक गया हूं”. एक ने लिखा कि, ”पिछले सीजन में अमित कुमार ने विवाद खड़ा किया था. अब फिर बुला लिया”. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया है कि, ”क्यों हर बार मेकर्स एक जैसे आइडिया के साथ आते हैं. इससे शो बोरिंग होता है”.
जानिए क्या था पिछ्ला विवाद ?
View this post on Instagram
बता दें कि पिछले सीजन में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में अमित कुमार आए थे. उन्होंने शो को काफी एन्जॉय किया था. लेकिन उन्होंने यह कहकर सभी को चौंका दिया था कि कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग खराब थी, फिर भी जजेस उनकी तारीफ कर रहे थे. सिंगर्स के साथ ही अमित ने जजेस पर भी सवाल खड़े किए थे.
अमित ने यह भी कहा था कि उन्हें मेकर्स की ओर ये कहा गया था कि आपको सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करनी पड़ेगी. वहीं अमित ने बताया था कि उन्हें कंटेस्टेंट्स के गाने उन्हें जरा भी पसंद नहीं आए थे. वहीं अमित को जवाब देते हुए शो के होस्ट और गायक आदित्य नारायण ने कहा था कि अगर उनको इतनी दिक्कत थी तो शो के दौरान ही बोलते.