विशेष
इस्लामाबाद में सार्क देशों के सम्मेलन में जो कुछ हुआ उसकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी कर रही है। हम हर बार कहते हैं कि पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। लेकिन, आज ये शब्द यहां पर बहुत छोटा महसूस हो रहा है। क्योंकि अब तक हजारों बार पाकिस्तान बेनकाब हो चुका है। अगर हम कहें कि आतंकवाद को लेकर दुनियाभर के सामने पाकिस्तान पूरा का पूरा नंगा हो चुका है तो गलत नहीं होगा। पाकिस्तान को इस बात का पहले से ही एहसास था कि राजनाथ सिंह उसकी बखिया उधेड़ सकते हैं।
शायद यही वजह रही कि जिस वक्त सार्क सम्मेलन में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भाषण चल रहा था पाकिस्तान ने उसे ब्लैक आउट कर दिया। राजनाथ के भाषण की मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी गई। ना तो पाकिस्तानी मीडिया को उनका भाषण कैप्चर करने दिया गया और ना ही सार्क सम्मेलन के कवरेज में पहुंची विदेशी मीडिया को कवर करने दिया गया। पाकिस्तान की ये बौखलाहट बताती है कि उसकी तनिक भी आस्था लोकतांत्रिक मूल्यों में नहीं है।