Interesting

गर्लफ्रेंड को डेट पर लाया लेकिन बटुआ गिरा दिया, 10 सेकंड में ढूंढकर बता दिया तो मान जाएंगे

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) से जुड़ी पहेलियाँ खूब वायरल हो रही है. ये पहेलियाँ दिमाग की अच्छी ख़ासी कसरत करवा देती है. आमतौर पर इस तरह की तस्वीरों में आपको कोई सीन दिखाया जाता है. इसके बाद किसी चीज़ को खोजने को कहा जाता है. आपके पास इसे खोजने के लिए बहुत कम समय होता है.

अधिकतर लोग इन चीजों को खोजने में बहुत समय लगा देते हैं. बहुत से तो इसे खोज ही नहीं पाते हैं. ऐसी पहेली को हल करने के लिए बाज जैसी पैनी नजर चाहिए होती है. सिर्फ तेज दिमाग वाले लोग ही इस पहेली को हल कर पाते हैं. यदि आप भी होशियार लोगों में से एक हैं तो चलिए आज हम आपको एक पहेली पूछते हैं. जरा हम भी तो देखें आप कितने अक्लमंद हैं.

बन्दे का खो गया बटुआ, दम है तो 10 सेकंड में ढूंढो

इस तस्वीर को ध्यान से देखिए. इसमें आपको एक लव कपल डिनर डेट पर दिखाई देगा. वह अपनी प्रेमिका को स्वादिष्ट खाना खिलाने लाया है. लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो उसका बटुआ कहीं खो गया. इस नज़ारे को देख वहाँ पैसे लेने खड़ा वेटर बन्दे को शक भरी निगाहों से देखता है. दूसरी ओर उसकी गर्लफ्रेंड ये सब देखकर हंस रही होती है.

अब आपका टास्क ये है कि आपको इस आदमी का खोया हुआ बटुआ खोजना है. ये बटुआ इसी रेस्तरां में कहीं पड़ा हुआ है. तो चलिए अपने दिमाग की घंटी बजाना शुरू कीजिए और फटाफट इस खोए हुए बटुए को खोजकर बताइए. यदि आप सच में होशियार हैं तो इस बटुए को 10 सेकंड में खोजकर बता देंगे. जरा हम भी देखें आपकी नजर कितनी तेज है.

यहां पड़ा है बटुआ

तो क्या आपका बटुआ मिला? नहीं? चलिए कोई बात नहीं. हम आपकी बटुआ खोजने में मदद कर देते हैं. आप इस फोटो को ध्यान से देखिए. आपकी लड़की के बालों के पीछे बटुआ पड़ा मिल जाएगा. आपकी सुविधा के लिए हमने इस पर एक घेरा भी बना दिया है.

तो थी ना ये मजेदार पहेली? यदि आपको ये पहेली पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूलें. जरा हम भी तो देखें आप ज्यादा होशियार हो या आपके दोस्त.

Back to top button