Bollywood

बिग बॉस में इन सेलेब्स को मिला सच्चा प्यार, घर में खूब लड़ाया इश्क, बाहर निकलते ही कर ली शादी

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस जहां दर्शकों के लिए मनोरंजन का मंच है तो वहीं यह शो कई प्रतियोगियों के लिए उन्हें उनका सच्चा जीवनसाथी दिलवाने वाला मंच रहा है. बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई जोड़ी तो ऐसी बनती ही है जो दर्शकों का दिल जीत लेती है.

बता दें कि बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के बीच प्यार भी खूब पनपता है. लोगों को कंटेस्टेंट के बीच की नोक झोक के साथ ही उनके बीच का लव एंगल भी पसंद आता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बीच देती और प्यार का रिश्ता बिग बॉस के घर में शुरू हुआ और आगे जाकर वे विवाह बंधन में भी बंध गए.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी…

prince narula and yuvika chaudhary

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे हैं. बता दें कि ये दोनों ही बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. दोनों को फैंस ने ‘प्रिविका’ नाम दिया है. इस जोड़ी को बिग बॉस के नौवे सीजन में देखा गया था.

prince narula and yuvika chaudhary

बिग बॉस के घर में ही प्रिंस ने युविका का दिल जीत लिया था. उन्होंने युविका को दिल शेप की रोटी बनाकर प्रपोज भी किया था. बता दें कि दोनों अब पति-पत्नी हैं. इस जोड़े ने साल 2018 में शादी रचा ली थी.

कीथ सिक्वेरा और रोशेल राव…

rashell rao

33 साल की रोशेल राव एक मॉडल और होस्ट हैं. रोशेल राव भी बिग बॉस के घर में नजर आ चुकी हैं. वहीं उनके पति कीथ सिक्वेरा भी इस चर्चित रियलिटी शो में देखें गए थे. बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के साथ ही बिग बॉस 9 में कीथ सिक्वेरा और रोशेल राव का रिश्ता भी पनपा था.

kishwar merchant and suyyash rai

साल 2018 में ही रोशेल ने अपने प्रेमी कीथ सिक्वेरा संग शादी कर ली थी. दोनों के बीच बेहद प्यार है और इसे वे सोशल मीडिया के माध्यम से भी दिखाते रहते हैं.

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय…

kishwar merchant and suyyash rai

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय दोनों ही टीवी के जाने-माने कलाकार हैं. इन दोनों कलाकारों ने साल 2016 में शादी रचाई थी और दोनों अब भी साथ में एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

kishwar merchant and suyyash rai

बता दें कि अब दोनों माता-पिता भी बन चुकी हैं. किश्वर ने साल 2021 में बेटे को जन्म दिया था. गौरतलब है कि किश्वर और सुयश बिग 9 में साथ नजर आए थे. बग बॉस के घर में ही दोनों एक दूजे को अपना दिल दे बैठे और फिर शादी कर अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया था.

मोनालिसा और विक्रांत…

मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री हैं. वे टीवी धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं. मोनालिसा ने विक्रांत से नेशनल टीवी पर शादी की थी. मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी बिग बॉस के दसवें सीजन में साथ में नजर आई थीं.

monalisa and vikrant

Back to top button