पत्नी को धोखे में रखकर इन 4 हसीनाओं संग जितेंद्र ने बनाए संबंध, एक से तो होते-होते रह गई शादी
जितेंद्र हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं. हिंदी सिनेमा में बतौर मुख अभिनेता उनका करियर करीब तीन दशक का रहा है इस दौरान उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. जितेंद्र ने बॉलीवुड को कई शानदार फ़िल्में दी है. 80 वर्षीय जितेंद्र लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर है.
जितेंद्र गुजरे दौर के एक ऐसे कलाकार है जो चाहे लंबे समय से फ़िल्मी पर्दे से दूर हो लेकिन इसके बावजूद वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. बात उनके निजी जीवन की करें तो उन्होंने साल 1974 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शोभा कपूर से शादी की थी. दोनों शादी के बाद दो बच्चों तुषार कपूर और एकता कपूर के माता-पिता बने.
हालांकि आपको बता दें कि चाहे जितेंद्र ने अपने जीवनसाथी के रूप में शोभा को चुना हो हालांकि जितेंद्र के हिंदी सिनेमा की कई बड़ी और खूबसूरत अदाकाराओं संग अफेयर के चर्चे रहे हैं. आइए आपको जितेंद्र के लव अफेयर्स के बारे में बताते हैं.
रेखा संग जुड़ा था नाम, एक्टर ने बता दिया था ‘टाइम पास’…
रेखा और जितेंद्र की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब पसंद की गई है. बता दें कि दोनों कलाकारों ने जब फिल्म ‘एक बेचारा’ की शूटिंग की थी तो सेट पर दोनों एक दूजे के बेहद करीब आ चुके थे. दोनों के अफेयर की चर्चा हुई. लेकिन जितेंद्र ने रेखा को ‘टाइम्स पास’ कह दिया था. जितेंद्र के ये शब्द रेखा के लिए बड़ा झटका थे. इसके बाद दोनों अलग हो गए.
हेमा मालिनी पर हारे दिल, तय हो चुकी थी शादी…
उस दौर में हर एक कलाकार ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालोनी पर फ़िदा हुआ. जितेंद्र के अलावा धर्मेंद्र, संजीव कुमार, फिरोज खान और राजकुमार जैसे दिग्गज हेमा मालिनी को पाना चाहते थे. जितेंद्र भी हेमा पर लट्टू थे. बता दें कि जितेंद्र और हेमा की शादी भी तय हो चुकी थी.
जितेंद्र और हेमा की शादी होने वाली थी लेकिन हेमा के प्यार में धर्मेंद्र भी पागल थे. सही समय पर धर्मेंद्र जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर पहुंच गए और ऐसे में जितेंद्र एवं हेमा की शादी होते-होते रह गई. इसके बाद जितेंद्र ने शोभा संग ब्याह रचाया था. वहीं साल 1980 में हेमा ने धर्मेंद्र से शादी कर ली थी.
श्रीदेवी संग भी चर्चा में रहा नाम…
बड़े पर्दे पर जितेंद्र की जोड़ी हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार रही श्रीदेवी संग भी खूब पसंद की गई. दोनों की लोकप्रिय फिल्म ‘हिम्मतवाला’ को भला कौन भूल सकता है. कहा जा सकता है कि इसकी शूटिंग के समय दोनों को एक दूजे से प्यार हो गया था. लेकिन जितेंद्र शादीशुदा थे तो इस रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल पाई.
जया प्रदा से भी लड़ाया इश्क…
80 के दशक की मशहूर अदाकारा जया प्रदा संग भी जितेंद्र का नाम जुड़ा था. दोनों की जोड़ी उस दौर की चर्चित जोड़ी हुआ करती थी लेकिन एक समय ऐसा आया जब दोनों को एक दूजे से अलग-अलग होना पड़ा.