अमिताभ बच्चन की नातिन और इस एक्टर के रिश्ते पर लगी मुहर! ऐश्वर्या की तस्वीर में साथ दिखें दोनों
अक्सर अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा को लेकर इस तरह की खबरें आती है कि दोनों एक दूजे को डेट कर रहे हैं. बता दें कि नव्या नवेली नंदा हिंदी सिनेमा के दिग्गज और महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन हैं. नव्या नवेली काफी चर्चा में बनी रहती हैं.
कई बार सिद्धांत और नव्या के रिश्ते की खबरें आई है लेकिन दोनों में से कभी भी किसी ने भी इसे लेकर कुछ नहीं कहा है. हाल ही में फिर से दोनों को लेकर इसी तरह की ख़बरें हैं. हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है जिसने दोनों के रिश्ते को लेकर काफी कुछ कह दिया है.
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें चर्चा में है जिसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा देखने को मिल रहे हैं. हालांकि तस्वीर को गौर से देखने पर कुछ और चेहरे आपको देखने को मिलेंगे. लेकिन इसके लिए आपको तस्वीर बेहद बारीकी के साथ देखनी होगी.
बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में दिवाली पार्टी की धूम है. कई सितारों ने अब तक दिवाली पार्टी का आयोजन किया है. हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. इसमें कई स्टार्स पहुंचे थे. वहीं ऐश्वर्या राय को भी पति अभिषेक बच्चन संग देखा गया था.
इस दौरान मनीष मल्होत्रा ने ऐश्वर्या और अभिषेक संग तस्वीर भी क्लिक करवाई. मनीष मल्होत्रा ने जो तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा की है उसमें पीछे की ओर अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आ रहे हैं. वहीं तस्वीर में पीछे की तरफ नव्या नवेली नंदा भी देखने को मिल रही हैं.
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. फिर से दोनों के रिश्ते को लेकर बातें हो रही हैं. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. बताया जाता है कि नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत एक दूसरे को अच्छे खासे समय से डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों के रिश्ते पर अभी तक आधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगी है.
करण जौहर की जन्मदिन पार्टी में भी साथ दिखें थे दोनों…
बता दें कि इस साल हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक करण जौहर ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. इस अवसर पर उन्होंने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था. करण जौहर की जन्मदिन पार्टी में ढेरों बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया था. पार्टी का हिस्सा सिद्धांत और नव्या नवेली नंदा भी बने थे.
View this post on Instagram
बात अब सिद्धांत के वर्कफ़्रंट की करें तो सिद्धांत जल्द ही फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वे अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता ईशान खट्टर संग देखने को मिलेंगे. कैटरीना, ईशान और सिद्धांत की यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.