बेटे को लेकर यह थी सनी देओल की इच्छा, अमृता सिंह से मांगी थी मदद, एक्ट्रेस ने कर दिया था मना
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमृता सिंह ने एक साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. दोनों कलाकारों का हिंदी सिनेमा में पदार्पण एक साथ हुआ था. बता दें कि सनी देओल और अमृता की पहली फिल्म ‘बेताब’ थी. यह फिल्म साल 1983 में आई थी.
साल 2023 में सनी देओल और अमृता के बॉलीवुड डेब्यू के 40 साल पूरे हो जाएंगे. आगे जाकर दोनों ही कलाकाने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया था. दोनों कभी हिंदी सिनेमा में काफी लोकप्रिय थे. बता दें कि पहली ही फिल्म में साथ काम करने के दौरान सनी और अमृता को एक दूजे से प्यार हो गया था.
सनी और अमृता सेट पर एक दूजे को दिल दे बैठे थे लेकिन जब अमृता को सनी की एक सच्चाई पता चली थी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी. दरअसल अमृता को कहीं से खबर लग गई थी कि सनी शादीशुदा हैं. इसके बाद उन्होंने सनी से ब्रेकअप कर लिया था.
सनी ने साल 1984 में पूजा देओल से शादी की थी. शादी के बाद दोनों दो बेटों करण देओल और राजवीर देओल के माता-पिता बने. वहीं अमृता सिंह ने साल 1991 में अभिनेता सैफ अली खाना से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद सैफ और अमृता दो बच्चों सारा अली खान एवं इब्राहिम अली खान के माता-पिता बने. गौरतलब है कि साल 2004 में अमृता ने सैफ से तलाक ले लिया था.
हिंदी सिनेमा में जहां सनी के बड़े बेटे करण देओल डेब्यू कर चुके हैं तो वहीं बॉलीवुड में अमृता और सैफ की बेटी सारा अली खान भी पदार्पण कर चुकी हैं. साल 2019 में आई फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से करण ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. जबकि सारा का बॉलीवुड डेब्यू करण से पहले साल 2018 में आई हिट फिल्म ‘केदारनाथ’ से हुआ था. इसमें सारा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग काम किया था.
वैसे आपको बता दें कि सारा अली खान और करण देओल का बॉलीवुड डेब्यू एक साथ एक ही फिल्म से हो सकता था. सनी देओल की यह इच्छा थी कि उनके बेटे करण और अमृता की बेटी सारा का डेब्यू एक साथ हो लेकिन अमृता सिंह इसके खिलाफ थीं. वे इसके लिए राजी नहीं हुई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सनी देओल ने करण और सारा के एक साथ बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अमृता सिंह से बातचीत की थी. लेकिन सनी की बात को अमृता ने ठुकरा दिया था. सनी को लगा था कि अमृता उनकी बात से सहमत होगी लेकिन अमृता के जवाब ने सनी को आहत किया था.
बात करण और सारा के वर्कफ़्रंट की करें तो बॉलीवुड डेब्यू के बाद करण कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए तो वहीं सफल डेब्यू के बाद से ही सारा आगे बढ़ती गई है. 4 साल के करियर में वे अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं. सारा अली खान आने वाले दिनों में विक्की कौशल संग फिल्म ‘लुका छिपी 2’ में नजर आने वाली हैं.