शादी में दादाजी संग नाची पोती, मिली इतनी खुशी कि फूट-फूटकर रोने लगे दद्दू, देखें Video
शादी बड़े बुजुर्गों के बिना अधूरी सी लगती है। जब तक शादी में उनकी मौजूदगी ना हो, उनका आशीर्वाद ना मिले, तब तक शादी में मजा नहीं आता है। आज के जमाने में युवा युवती काफी लेट शादी करते हैं। वहीं आज की लाइफस्टाइल में इंसान को बीमारियां भी जल्दी घेर लेती है। इसलिए इस बात के चांस बहुत कम हो जाते हैं जब आपकी शादी में आपके दादा-दादी या नाना-नानी मौजूद रहें। जिनकी शादी में वे होते हैं वह बहुत ही लक्की होते हैं।
शादी में पोती ने किया दादा संग सुंदर डांस
शादी एक और चीज के बिना अधूरी सी लगती है और वह है डांस। जब अपने किसी करीबी की शादी होती है तो बुजुर्ग लोग भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दादा और पोती का भावुक कर देने वाला डांस बड़ा वायरल हो रहा है। पोती की शादी होती है। यहां वह अपने दादा के साथ खूबसूरत डांस करती है।
पोती के साथ उसकी शादी में नाचते हुए दादा बड़े ही भावुक हो जाते हैं। उनकी आंखें नम हो जाती है। यह खुशी के आंसू होते हैं। वहीं उन्हें देख रहे मेहमान भी भावुक हो जाते हैं। दुल्हन बनी पोती अपने रोते हुए दादा को बड़े ही प्यार से संभालती है। वह अपने दादा के साथ डांस करते हुए बेहद खूबसूरत लगती है। दादा और पोती ‘यू आर माई सनशाइन’ गाने पर नाचते हैं।
नजारा देख भावुक हुए लोग
दादा और पोती का यह डांस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसे देख लोग भी भावुक हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘दुल्हन बहुत भाग्यशाली है जो उसे अपने दादा के साथ डांस करने का मौका मिल रहा है।’ फिर दूसरे ने कहा ‘यह बहुत ही सुंदर नजारा है।’ एक और शख्स कहता है ‘लाइफ में बुजुर्गों का होना बहुत जरूरी है।’
एक और शख्स कहने लगा ‘यह वीडियो देख मुझे मेरी बेटी की शादी याद आ गई।’ बस ऐसे ही लोग और भी कमेंट करने लगे। इस बात में कोई शक नहीं कि ये वीडियो बड़ा ही इमोशनल है। इसे देखकर आप भी भावुक ना हो जाए तो कहिएगा। तो चलिए बिना किसी देरी के वीडियो देख लीजिए।
यहां देखें दादा पोती का डांस
View this post on Instagram
वैसे आपको दादा और पोती का यह डांस कैसा लगा?