Bollywood

दिवाली : शादी के बाद पहली दिवाली, आलिया से कैटरीना तक ससुराल में त्यौहार मनाएगी ये 10 एक्ट्रेस

दिवाली का त्यौहार आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. बाजार रोशनी से जगमगा उठे है. हर कोई दिवाली की तैयारियों में जुटा हुआ है. बॉलीवुड में भी बड़े स्तर पर दिवाली मनाई जाती है. कई सेलेब्स इन दिनों दिवाली पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. वहीं इस बार कई एक्ट्रेस ऐसी है जिनकी शादी के बाद पहली दिवाली है. आइए 10 ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में आपको बताते है जो ससुराल में पहली बार दिवाली मनाएगी.

आलिया भट्ट…

alia bhatt

आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की थी. बता दें कि शादी से पहले आलिया और रणबीर ने एक दूजे को पांच साल तक डेट किया था. इन दिनों आलिया प्रेग्नेंट है और उम्मीद है कि इस साल वे मां भी बन सकती हैं.

नयनतारा…

nayanthara

नयनतारा दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री हैं. नयनतारा ने अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है. अभिनेत्री ने इस साल 9 जून को निर्देशक विग्नेश शिवान से शादी की थी और अब वे पति संग पहली दिवाली मनाएगी. गौरतलब है कि सेरोगेसी के जरिए कुछ दिनों पहले नयनतारा जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं.

कैटरीना कैफ…

katrina kaif

बॉलीवुड की बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाल ही में शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया था जबकि अब वे पति और ससुराल वालो के संग पहली दिवाली भी मनाने वाली हैं. बता दें कि कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को अभिनेता विक्की कौशल से शादी की थी.

ऋचा चड्ढा…

richa chadda

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की शादी को महज कुछ दिन हुए है. ऋचा चड्ढा ने अभिनेता अली फजल से शादी की है. दोनों की शादी को एक माह भी नहीं हुआ है. दोनों ने अक्टूबर की शुरुआत में शादी की थी और अब ऋचा की पत्नी के रूप में पहली दिवाली है.

मौनी रॉय…

mouni roy

खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय की भी यह शादी के बाद पहली दिवाली होगी. मौनी रॉय ने इसी साल जनवरी माह में अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी की थी. दोनों 27 जनवरी को सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए थे.

करिश्मा तन्ना…

karishma tanna

करिश्मा तन्ना बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री हैं. धारावाहिकों के साथ ही करिश्मा साल 2013 में आई ‘ग्रैंड मस्ती’ और साल 2018 में आई ‘संजू’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि फरवरी 2022 में करिश्मा ने बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से शादी की थी.

पायल रोहतगी…

payal rohatgi

अभिनेत्री पायल रोहतगी की शादी को तीन माह से अधिक समय हो गया है. पायल इस साल 9 जुलाई को रेसलर संग्राम सिंह संग विवाह बंधन में बंधी थी. दोनों शादी से पहले कई साल तक रिश्ते में थे.

कनिका कपूर…

kanika kapoor

कनिका कपूर जानी-मानी गायिका हैं. वे ‘बेबी डॉल’ और ‘देसी लुक’ जैसे गानों से पहचान बना चुकी हैं. कनिका की शादी आई 2022 में एनआरआई बिजनेसमैन गौतम हथिरमानी से हुई थी. बता दें कि यह उनकी दूसरी शादी के बाद पहली दिवाली है.

शमा सिकंदर…

shama sikander

इस साल 14 मार्च को अभिनेत्री शमा सिकंदर अमेरिकन बिजनेसमैन जेम्स मिलरॉन संग शादी के बंधन में बंधी थी. शमा की भी शादी के बाद यह पहली दिवाली होगी.

शीतल ठाकुर…

sheetal thakur

शीतल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और वे पति संग पहली बार दिवाली मनाने वाली हैं. बता दें कि उन्होंने अभिनेता विक्रांत मैसी से इस साल 14 फरवरी को शादी की थी. गौरतलब है कि शीतल ठाकुर ‘छप्पड़ फाड़ के’ और ‘शुक्राणु’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Back to top button