अक्षय-अजय से शाहरुख़-आमिर तक, सनी देओल के कट्टर दुश्मन हैं ये सुपरस्टार! शक्ल देखना भी पसंद नहीं
हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल 65 साल के हो गए हैं. सनी देओल ने अपने अभिनय के साथ ही अपने एक्शन और डायलॉग डिलीवरी से भी दर्शकों का दिल जीता है. सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को पंजाब के साहनेवाल में हुआ था. सनी देओल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बड़ी संतान हैं.
सनी देओल ने हिंदी सिनेमा में अपने पिता धर्मेंद्र की तरह ही बड़ा नाम कमाया है. सनी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की थी. 80 और 90 के दाहसक में सनी काफी लोकप्रिय हुए. सनी देओल की छवि दर्शकों के दिलों में एक गुस्सैल और आक्रमक नायक की रही है.
सनी देओल एक्शन फिल्मों में खूब पसंद किए गए. सनी देओल फ़िल्मी पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी एक गंभीर और गुस्सैल इंसान है. उनका रिश्ता कई स्टार्स के बिगड़ा है. उनकी बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार से लड़ाई हुई है. तो आइए आज सनी के जन्मदिन पर आपको उनके बॉलीवुड के कुछ दुश्मनों के बारे में बताते हैं.
अक्षय कुमार…
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच सीधे तौर पर दुश्मनी तो नहीं है लेकिन जब अक्षय का रवीना टंडन से ब्रेकअप हुआ था तो सनी इस बात पर भड़क गए थे. तब सनी रवीना संग किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. रवीना ने जब सनी को बताया कि अक्षय से उन्हें धोखा मिला तो सनी अक्षय के पास लड़ने पहुंच गए थे.
शाहरुख़ खान…
फिल्म ‘डर’ के दौरान सनी और शाहरुख़ खान के रिश्ते बिगड़ गए थे. इस फिल्म में शाहरुख़ नकारात्मक और सनी सकारात्मक किरदार में थे. लेकिन शाहरुख़ को ज्यादा तवज्जो मिली थी. तब सनी गुस्सा हो गए थे और गुस्से में अभिनेता ने अपनी पेंट की जेब फाड़ ली थी.
आमिर खान…
आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ और सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ एक साथ रिलीज हुई थी. दोनों ही हिट रही थी. आमिर ने सनी से गुजारिश की थी कि वे अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल लें लेकिन सनी ने ऐसा नहीं किया. इसके साथ ही दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी.
अजय देवगन…
हिंदी सिनेमा के ‘सिंघम’ अजय देवगन संग भी सनी देओल के रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं. फिल्म ‘लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में अजय देवगन ने अहम रोल निभाया था. सनी की चाहत थी कि उनके भाई बॉबी देओल फिल्म में अहम रोल करें लेकिन अजय के कारण ऐसा नहीं हुआ. इस वजह से अजय और सनी के बीच बात बिगड़ गई थी.
अनिल कपूर…
साल 1988 में अनिल कपूर और सनी देओल की फिल्म ‘राम अवतार’ आई थी. एक सीन में सनी को अनिल का गला दबाना था. उस समय सनी ने जोर से अनिल का गला दबा दिया था. सीन शूट करने के बाद सेट पर अनिल ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस बात से सनी आहत हुए थे और दोनों ने रिश्ते में दरार आ गई थी.