Bollywood

260 करोड़ रु के प्राइवेट जेट में घूमते हैं अक्षय कुमार? जवाब में कहा- छोड़ने के मूड में नहीं हूं

बॉलीवुड के सुपरस्टार ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार लगातार चर्चा में बने रहते हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सफ़ल, अनुशासित, अमीर, रईस और लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं. अक्षय कुमार ने अपने काम से पूरी दुनिया में पहचान बनाई है. इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ को लेकर चर्चा में है.

अक्षय कुमार की यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसी बीच अक्षय कुमार एक निराधार खबर को लेकर भड़क गए है. खबरें है कि अक्षय कुमार के पास एक 260 करोड़ रुपये कीमत का प्राइवेट जेट है. अक्षय अक्सर उसमें सफर करते हैं हालांकि अब इसके पीछे की सच्चाई खुद अक्षय कुमार ने बताई है.

akshay kumar

अक्षय कुमार ने इस खबर को झूठा बताया है. उन्होंने इस खबर का खंडन किया है और यह साफ़ कर दिया है कि उनके पास 260 करोड़ रूपये की कीमत का प्राइवेट जेट नहीं है. अक्षय ने इस तरह की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, ”लायर लायर पैंट ऑन फायर, बचपन में ये सुना था ? लेकिन सच में कुछ लोग अब भी बड़े नहीं हुए हैं और मैं उन्हें बिल्कुल भी छोड़ने के मूड में नहीं हूं. मेरे बारे में कुछ भी निराधार लिखेंगे, तो मैं जवाब जरूर दूंगा”.

akshay kumar

अक्षय की इस साल लगातार 3 फ़िल्में रही फ्लॉप…

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ के लिए अब तक यह साल अच्छा नहीं रहा है. बता दें कि इस साल अब तक उनकी तीन बिग बजट फ़िल्में रिलीज हुई है लेकिन उनकी तीनों फ़िल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती गई. होली के मौके पर सबसे पहले ‘बच्चन पांडे’ आई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई.

akshay kumar bachchan pandey

बच्चन पांडे के बाद जून माह में अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ आई. इस फिल्म का हाल भी ‘बच्चन पांडे’ की तरह हुआ. फिल्म में अक्षय के अलावा सोनू सूद और संजय दत्त जैसे स्टार्स भी थे फिर भी फिल्म का बुरा हश्र हुआ.

akshay kumar

इसके बाद राखी के मौके पर अक्षय ‘रक्षाबंधन’ फिल्म लाए लेकिन यह भी फ्लॉप हो गई. अक्षय की इन तीनों फिल्मों ने निराश किया जबकि इसके बाद उनकी ओटीटी पर फिल्म ‘कठपुतली’ रिलीज हुई थी लेकिन अक्षय की इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया था और यह दर्शकों को पसंद आई थी.

akshay kumar raksha bandhan

अब ‘रामसेतु’ से उम्मीद, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज…

अक्षय की अब फिल्म ‘रामसेतु’ आने वाली है. यह दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. अक्षय के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी देखने को मिलेंगी.

Back to top button