जब किशोर कुमार को देखकर घबरा गई थी लता मंगेशकर, गुस्से में ट्रेन छोड़ तांगे से पहुंची स्टूडियो
लता मंगेशकर और किशोर कुमार दोनों ही हिंदी सिनेमा के महान और दिग्गज गायक थे. बॉलीवुड में इन दोनों दिग्गजों ने बहुत बड़ा नाम कमाया था. दोनों की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था और आज भी बोलता है. बता दें कि ये दिनों ही हस्तियां आज हमारे बीच नहीं है.
किशोर कुमार का करीब साढ़े तीन दशक पहले निधन हो चुका था जबकि लता जी ने इसी साल इस दुनिया को अलविदा कहा है. वैसे आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों कलाकारों की बात आज हम आपसे एक साथ क्यों कर रहे हैं तो इसके पीछे एक ख़ास वजह है. तो आइए जानते है कि पूरा मामला क्या है ?
जो किस्सा हम आपको सुना रहे है वो लता मंगेशकर जी और किशोर कुमार साहब की पहली मुलाकात का है. दोनों महान और दिग्गज गायकों की पहली मुलाकात बेहद मजेदार रही थी. जब आप इसके बारे में विस्तार से जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे कि दोनों के बीच आखिर ऐसा कुछ भी हुआ था.
पहले आपको इस बात की जानकारी दे देते है कि दोनों की पहली मुलाकात उस समय हुई थी जब दोनों साथ में ‘ये कौन आया रे’ सॉन्ग की रिकॉर्डिंग करने वाले थे. किशोर कुमार और लता मंगेशकर दोनों ही इसके लिए स्टूडियो पहुंच रहे थे और रास्ते में ही दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ जो आपको जरूर जानना चाहए.
लता जी स्टूडियो ट्रेन से पहुंची थीं. रस्ते में उन्हें कुर्ता पायजामा अपह्ने एक शख्स मिल गया. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि सीशोर दा ही थे. किशोर दा के हाथ में छड़ी थी. वे सीधे ट्रेन में लेडीज कंपार्टमेंट में चढ़ गया था. किशोर दा को देखकर लता जी ट्रेन से उतर गई थी और उनके पीछे किशोर कुअमार भी उतर गए. यह दृश्य देखकर लता मंगेशकर को अच्छा नहीं लगा और वे घबरा गईं.
बता दें कि तब लता जी और किशोर दा एक दूजे को जानते नहने थे. तब दोनों ही एक दूजे से अनजान थे. लता जी ट्रेन से उतरकर तांगे से जाने लगे. दूसरी ओर किशोर कुमार ने भी ऐसा ही किया. किशोर दा लता जी के पीछे पीछे जाने लगे. लता जी अब और अधिक हैरान थीं.
तांगे पर बैठकर लता जी स्टूडियो पहुंच जाती हैं और पीछे-पीछे किशोर दा भी. तांगे से उतरते ही घबराहट में लता जी तेजी से स्टूडियो की तरफ चली जाती है. अगले ही पल किश्र दा भी स्टूडियो के अंदर चले जाते हैं. लता जी पूरा किस्सा स्टूडियो में गायक खेमचंद्र को घबराते हुए बताती हैं.
लता जी से इसके बाद खेमचंद्र ने कहा था कि, ”जो शख्स आपके पीछे आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि अशोक कुमार के भाई किशोर कुमार हैं”. इसके बाद लता जी शांत हुई और उन्होंने राहत की सांस ली. बता दें कि लता जी और किशोर दा की जोड़ी ने साथ में भीगी-भीगी रातों में, क्या यही प्यार है, आपकी आंखों में कुछ, गाता रहे मेरा दिल जैसे गाने गाए थे.